आगरा: लॉकडाउन के दसवें दिन जिले के शमसाबाद, फतेहाबाद क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होकर लॉकडाउन का पूर्णतया पालन लोगों से करा रहे हैं. इसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं क्षेत्रीय अधिकारी अभिभावक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
आगरा: लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस कर रही लोगों से घर में रहने की अपील - लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस कर रही अपील
उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रशासन लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करा रहा है. साथ ही लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में रहने की अपील भी कर रही है.
![आगरा: लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस कर रही लोगों से घर में रहने की अपील police appeals to people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6644025-56-6644025-1585901828368.jpg)
जिले में पुलिसकर्मी गली-मोहल्ले में पैदल जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है. राजस्थान की सीमा पर बैरियर लगाए गए हैं.
वहीं अगर कोई लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में 24 से अधिक सुरक्षा की दृष्टि से पॉइंट बनाए गए हैं, जहां पर पुलिस बल तैनात है. साथ ही हर आने-जाने वाले लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.