उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पांच गिरफ्तार - achnera police station

यूपी के आगरा जिले में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम की कार्रवाई में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

अछनेरा थाना
अछनेरा थाना

By

Published : Dec 31, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 11:24 PM IST

आगरा:जिले केअछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अन्य तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

3 पर दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा
अछनेरा थाना के रायभा स्थित सिद्ध विनायक कॉलेज के पास दिन के समय मुखबिर की सूचना पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाशों में से 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 5 बदमाशों में से 3 पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश पर 15 हजार का इनामी घोेषित किया गया था. वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से 18 लूट और चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुई बदमाशों को जेल भेज दिया.

Last Updated : Dec 31, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details