उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 7 ठगों को किया गिरफ्तार

आगरा के थाना पिनाहट और पिढौरा में पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर ऑनलाइन क्राइम करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी हेलो गैंग के ऑनलाइन ठग हैं. वहीं एक मौका पाकर फरार हो गया.

पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 7 ठगों को किया गिरफ्तार
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 7 ठगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 9:51 PM IST

आगराः जिले के थाना पिनाहट, पिढौरा में पुलिस और साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अपराधी फरार होने में कामयाब हो गया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, आगरा के देहात चंबल और यमुना किनारे बसे गांव में बड़े स्तर पर साइबर ठगी का व्यापार ग्रामीण युवा कर रहे हैं. जिसकी लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. जिसपर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने थाना पिनाहट और पिढौरा इलाके में चल रहे हेलो गैंग के अपराधियों को दबोच लिया. ये लोग कई राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और भी कई राज्यों में just dial,facebook, OLX, Locanto,पेटीएम, फोनपे, भारतपे और गूगलपे से ऑनलाइन साइबर ठगी कर रहे थे, पकड़े गये आरोपियों में कीर्ति राम उर्फ गिरजा शंकर उर्फ नेकसिया निवासी कस्बा पिनाहट, पवन पुत्र कमल सिंह निवासी राजाखेड़ा रोड पिनाहट, बंटू पुत्र रामनरेश निवासी रीठई थाना पिढौरा, रामवीर पुत्र मलखान सिंह मूल निवासी ग्राम तडहेता थाना जैतपुर हाल निवासी स्हाईपुरा थाना बसई अरेला, केशव पुत्र बिशन सिंह निवासी रीठई थाना पिढोरा, प्रेमवीर पुत्र रामनरेश निवासी रीठई पिढोरा और सातवें का नाम रन सिंह पुत्र जयपाल निवासी गंजनपुरा थाना पिढौरा शामिल हैं. वहीं एक अपराधी रामकरन निवासी उमरेठा गांव, थाना बासौनी फरार हो गया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

भारी मात्रा में ठगों से सामान हुआ बरामद

हेलो गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की गयी. जिनमें से 7 ठगी करने वाले हेलो गैंग के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक ठग फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से 38 मोबाइल फ़ोन, 35 फर्जी सिमकार्ड, 4 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 कार, 1 मोटरसाइकिल इसके साथ कई जरूरी सामान बरामद किये हैं. पकड़े गये अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details