आगरा:जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिसके अंतर्गत एत्मादपुर और बरहन पुलिस ने कई लोगों पर मुदकमें दर्ज किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदार सहित राहगीरों में हड़कंप मच गया है.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. वहीं, पुलिस को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. इसी क्रम में एत्मादपुर एएसपी सोमेंद्र कुमार मीणा ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 6 से अधिक लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है.