उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई, एक दिन में कई मुकदमे दर्ज - एत्मादपुर और बरहन पुलिस

यूपी के आगरा में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके अंतर्गत मंगलवार को कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

lockdown violation
लॉकडाउन उल्लंघन

By

Published : Apr 15, 2020, 6:17 AM IST

आगरा:जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिसके अंतर्गत एत्मादपुर और बरहन पुलिस ने कई लोगों पर मुदकमें दर्ज किए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदार सहित राहगीरों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस की कार्रवाई

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. वहीं, पुलिस को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. इसी क्रम में एत्मादपुर एएसपी सोमेंद्र कुमार मीणा ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 6 से अधिक लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है.

वहीं, बरहन थानाध्यक्ष महेश सिंह ने लॉकडाउन में दुकान खोलने और आपस में झगड़ने वाले 8 लोगों को आंवलखेड़ा निवासी नारायण सिंह, देवेन्द्र सिंह निवासी आंवलखेड़ा, टिंकू, राम कुमार, सुभाष, निवासी नया बास, महेश, राकेश, नीरज निवासी मुर्थर अलीपुर के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है.

थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जाएगा. तोड़ने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details