आगरा:देश के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास रविवार को दिल्ली गेट की मशहूर चाय पीने लोगों के बीच हरीपर्वत पहुंचे. यहां युवाओं ने कुमार विश्वास को चाय की चुस्कियों के बीच अपनी शायरी सुनाई. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कवि कुमार विश्वास रविवार देर रात हरीपर्वत स्थित दिल्ली गेट की मशहूर चाय पीने युवाओं के बीच पहुंचे. उन्हें देखकर युवाओं के होश फाख्ता हो गए. चाय पी रहे युवाओं ने कवि कुमार विश्वास को घेर लिया. चाय की चुस्कियों के बीच युवाओं ने कुमार विश्वास को शेर ए शायरी सुनाई. कवि कुमार विश्वास के काफिले को देखकर लोग रास्ते पर ही खड़े हो गए. उनकी एक झलक पाने और सेल्फी खिंचवाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को काबू किया.