आगरा: पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में कस्बा शमसाबाद में कई जगह शान-ए-जुलूस निकाला गया. वहीं जुलूस के दौरान कई जगह सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली. जुलूस में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते नजर आए.
आगरा में शान-ए-शौकत से निकाला गया बारावफात का जुलूस - आपसी भाईचारे की मिसाल
उत्तर प्रदेश के आगरा में बारावफात का जुलूस शान-ए शौकत के साथ निकाला गया. बारावफात के इस जुलूस के दौरान कई जगह सामाजिक सौहार्द की झलक भी देखने को मिली.
देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए मांगी दुआ
शमसाबाद में जुलूस-ए-मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया. इस दौरान दरगाह पर सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए, जहां उलेमाओं ने लोगों को जुलूस के आदाब बताए. यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाला गया. इस दौरान मौलानाओं ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश की खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए अल्ला ताला से दुआ मांगी.
आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते नजर आए लोग
बारावफात जुलूस में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि हम सभी आपसी भाईचारे के साथ जीना पसंद करते हैं. वहीं जुलूस के दौरान किसी प्रकार का आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा.