आगरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को लखनऊ से 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने आवास योजना (शहरी) (pm Housing Scheme Urban) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपी. आगरा की विमलेश, कानपुर राम जानकी पाल और ललितपुर की बबीता समेत कई लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि, उनकी यह दिवाली नए और अपने घर में मनेगी. ताजनगरी की विमलेश के लिए मंगलवार की सुबह 'मंगल' लेकर आई. पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद करने से विमलेश आम से खास बन गईं. जब उसे दुनियां ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते देखा.
पीएम से बात करते समय विमलेश न घबराईं और न सहमी. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विमलेश ने कहा कि 'पीएम मोदी मेरे पिता के समान' हैं. इसलिए मुझे घबराने की कोई बात ही नहीं थी. पीएम ने जिस तरह से बात की, उसको लेकर लग रहा है कि, वे हर गरीब के मसीहा हैं. बता दें कि, राधे-राधे और नमस्कार के अभिवादन से पीएम मोदी और आगरा की पीएम आवास की लाभार्थी विमलेश के मध्य बाचतीत का सिलसिला शुरू हुआ. पीएम मोदी ने विमलेश से पीएम आवास योजना का फीडबैक भी लिया. पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि अब अब नए मकान में दीपावली मनाएंगी. कैसा लग रहा है.
दरअसल, भूपालनगर, सिकंदरा निवासी विमलेश 29 वर्षीय पत्नी कुलदीप के घर के बाहर पीएम मोदी से वर्चुअल बातचीत के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने व्यवस्था की थी. मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी ने विमलेश से वर्चुअल बातचीत की. बता दें कि, विमलेश को दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये मिले, जिससे विमलेश ने अपना घर बनवाया. अब पीएम आवास योजना की वजह से विमलेश के सिर पर खुद की छत हो सकी है. विमलेश का कहना है कि पहले कच्चा मकान था. उस दौरान तमाम परेशानियां उनके सामने थीं, लेकिन अब पक्का मकान मिलने से सुविधाएं बढ़ी हैं. रिश्तेदार भी घर पर आने लगे हैं.
बेटियों को दें बेहतर शिक्षा
पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि आपके कितने बच्चे हैं. इस पर विमलेश ने बताया कि, एक बेटा और दो बेटियां हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों और बच्चों को पढ़ाना. इस काम में नहीं लगाना. ईटीवी भारत से बातचीत में विमलेश और कुलदीप ने कहा कि, अभी बेटियां छोटी हैं. बेटा भी छोटा है. उन्हें पढ़ाएंगे. इस काम में नहीं लगाएंगे.