आगरा: 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के आयोजन के तहत पीएम मोदी ने आगरा के रहने वाले राकेश वाल्मीकि से बात की. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत मे योगी आदित्यनाथ ने सभी को धन्यवाद किया.
आगरा के राकेश के सवाल का पीएम मोदी ने दिया जवाब. आगरा के आरबीएस कालेज के सभागार में ' मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आगरा के रहने वाले राजेश वाल्मीकि से प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. राकेश वाल्मीकि ने पीएम मोदी से पूछा कि कांग्रेस बार-बार झूठ बोलती है, उसका उद्देश्य क्या है. आखिर कांग्रेस कब समझेगी कि झूठ के पांव ज्यादा नहीं होते.
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का झूठ बड़ा सीजनल होता है. इसका एक ईको सिस्टम है. दिल्ली में चुनाव चल रहा था तो चर्च में हमले की बात कही जा रही थी. बिहार में चुनाव चल रहा था तो कहा कि मोदी आया है आरक्षण जाने वाला है, संविधान खतरे में है. डॉ भीम राव अम्बेडकर को सबसे ज्यादा सम्मान हमने दिया. ओबीसी के लिए बिल लाये तो उसे लटका के रखा. सामान्य वर्ग के लिए प्रेम और समझौते से 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. उसके बाद अवार्ड वापसी गैंग आ गया और चुनाव जाते ही गैंग वापस चला जाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग सच बताते चलिए उनकी झूठ की ताकत नहीं टिक पाएगी. एक दिन एक आंकड़ा, दूसरे दिन दूसरा और तीसरे दिन तीसरा. उनकी मेमोरी में गड़बड़ होने के कारण उन्हें बार-बार आंकड़े बदलना पड़ता है. सत्य के सहारे जीना है, जो दिल में हो निकलता है, सत्य बोलते जाइए जीत निश्चित है.
सवाल पूछने के बाद राकेश वाल्मीकि ने बताया कि वो पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने वहां झूठ देखा था. उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उन्होंने पीएम से सीधे बात की. वहीं आगरा से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पीएम ने समाज के आखिरी व्यक्ति से बात कर जनता की आवाज की उपर तक पहुंच बनाई है.