आगराःडेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ शनिवार रात डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर उनका भारतीय परंपरा से स्वागत किया जाएगा. रविवार सुबह छह बजे प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ ताजमहल का दीदार करेंगी. इसके बाद वे आगरा किला भी जाएंगी.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री के विजिट को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से अपनी वेबसाइट पर रविवार को सुबह छह बजे से साढे़ सात बजे ताजमहल बंद रहने और सुबह सात बजे सुबह दस बजे तक आगरा किला बंद रहना अपडेट किया है. ऐसे में वीकएंड पर ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को पेरशानी हो सकती है.
बता दें कि, डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन और उनके पति बो टेनबर्ग के आगरा आगमन को लेकर डेनमार्क की एडवांस टीम आगरा आ गई है. एडवांस टीम पहले ही एएसआई और जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के साथ ही आगरा किला और ताजमहल का निरीक्षण कर चुकी है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था देख चुकी है. इसके साथ ही शुक्रवार को एडवांस टीम आगरा किला और ताजमहल का निरीक्षण करेगी.
एएसआई ने वेबसाइट पर अपडेट की सूचना
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि, डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आगरा आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है. एडवांस टीम की आगरा किला और ताजमहल विजिट के बाद उनके कार्यक्रम के चलते एएसआई की वेबसाइट पर रविवार सुबह छह से साढे़ सात बजे और आगरा किला सुबह सात से 10 बजे तक बंद रहने की सूचना प्रसारित करा दी गई है. जिससे पर्यटकों को असुविधा न हो. अगर, डेनमार्क के प्रधानमंत्री के आगरा आगमन के कार्यक्रम में कोई बदलाव हुआ तो उसे भी अपडेट किया जाएगा.
शनिवार की रात सीधे डेनमार्क से आगरा आएंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन
दरअसल, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 9 अक्टूबर को भारत की यात्रा पर आ रही है. नौ अक्टूबर की रात आठ बजे वे डेनमार्क से सीधे आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी. जहां पर यूपी प्रदेश सरकार के किसी मंत्री उनका स्वागत करेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. ऐसी प्लानिंग की जा रही है. एयरफोर्स स्टेशन से पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन का दल होटल अमर विलास पहुंचेंगा.