आगरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के टी20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी निराश हैं. वहीं, जिले की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा के परिजन भी निराश दिखाए दिए. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए हमारी टीम हार गई.
टीम में शामिल पूनम यादव और दीप्ति शर्मा के परिजनों की ओर से मैच को यादगार बनाने के लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच का प्रसारण करवाया गया था. मैच की शुरुआत खराब होते ही रिश्तेदार और पड़ोसी मायूस दिखाई देने लगे थे. हार के बाद जहां पूनम यादव की मां मुन्नी देवी भावुक हो गईं थी, वहीं, दीप्ति के परिजनों के चेहरे पर भी उदासी दिखाई दी. परिजनों ने हार के बावजूद भी टीम की तारीफ की.