उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें क्या है 'ग्लोब ऑफ होप', जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में शहर को स्वच्छ रखने के लिए अनफोल्ड फाउंडेशन के आठ मेम्बर्स ने 'ग्लोब ऑफ होप' का निर्माण किया. इसका निर्माण प्लास्टिक की लगभग 4 हजार खराब बोतलों से किया गया है. शनिवार को इसका अनावरण कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मेयर नवीन जैन के साथ किया.

'ग्लोब ऑफ होप'

By

Published : Nov 24, 2019, 5:34 AM IST

आगरा: प्रदूषण को बढ़ावा देने वाली प्लास्टिक की बोतलों को एक नए रूप में शहर के सूरसदन चौराहे पर 'ग्लोब ऑफ होप' के रूप में स्थापित किया जा रहा है. इस ग्लोब की खास बात यह है कि यह चार हजार खराब बोतलों से बना है और इसे अनफोल्ड फाउंडेशन के आठ मेम्बर्स ने तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद बनाया है.

आगरा में बनाया गया 'ग्लोब ऑफ होप'.

डेकोरेटिव ग्लोब का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और महापौर नवीन जैन ने फीता काटकर किया. यह ग्लोब रात में रंग-बिरंगी अद्भुत छटा बिखरेगा. इस ग्लोब के उद्घाटन के साथ ही मंत्री सुरेश राणा ने लोगों से सिंगल यूज प्लस्टिक व बोतलों का उपयोग न करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें -हिंदी भाषा में विशिष्ट योगदान के लिए सुभाष राय को मिलेगा 'माटी रतन' सम्मान
क्या है 'ग्लोब ऑफ होप'
'ग्लोब ऑफ होप' का निर्माण सिंगल यूज वाली प्लास्टिक की लगभग 4000 बोतलों से किया गया है. ग्लोब के फ्रेम पर सभी सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को एक तार के माध्यम से जोड़ा गया है और उन्हें ग्लोब का रूप दिया गया है. इस ग्लोब के अंदर व बाहर डेकोरेटिव लाइट लगाई गई है, जो रात में जगमगाएंगी. इस ग्लोब की ऊंचाई लगभग 16 फीट और व्यास 12 फीट है.
'ग्लोब ऑफ होप' का उद्देश्य
पूरा विश्व इस समय प्लास्टिक के कचरे से परेशान है. आगरा शहर भी इससे अछूता नहीं है. शहरवासी हो या फिर पर्यटक, सभी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करते हैं और फेंक देते हैं, जिससे शहर की धरती पर प्लास्टिक का कचरा बढ़ रहा है.

आगरा शहर इन्हीं प्लास्टिक की बोतलों से पर्यावरण बचाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दे रहा है. इस ग्लोब के माध्यम से दर्शाया गया है कि हम अगर अभी भी प्लस्टिक के प्रति जागरूक नहीं हुए तो विश्व की पूरी धरती इसी प्लास्टिक से ढक जाएगी.

इसे भी पढ़ें -योगी सरकार ने बदला गोरखपुर के विंध्यवासनी पार्क का नाम, लोगों ने जताया विरोध
मंत्री सुरेश राणा ने की सराहना
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने महापौर नवीन जैन के इस प्रयास की सराहना की. उनका कहना था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्ही के सानिध्य में महापौर नवीन जैन ने आगरा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने और शहरवासियों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए इस डेकोरेटिव ग्लोब के माध्यम से जो संदेश दिया है, वह वास्तव में ही काबिले तारीफ है.
इस अवसर पर सभी ने अनफोल्ड संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा की और संस्था की सदस्यों डॉ. मीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. अलका कपूर, पूनम कुंद्रा, डॉ. पूनम धवन, पूजा अग्रवाल, पूनम लोहाटी और पूनम मंगवानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की बहनों ने सकारात्मक सोच के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक की पानी की बोतलें, जो इधर-उधर फेंक दी जाती है, जिनसे गंदगी भी होती है, उन बोतलों को एकत्रित करके लगभग 4 हजार बोतलों से इस ग्लोब को तैयार किया है.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: पूर्व सत्र न्यायाधीश ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया मृत बेटे का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details