आगरा : ताजनगरी में सीवर लाइन बिछाने के लिए सेक्टर-4 में की जा रही खुदाई में जल निगम ने पानी की 8 इंच की पाइप लाइन तोड़ दी. पाइप लाइन टूटने के कारण जलापूर्ति ठप हो गई. गुरुवार शाम सात बजे पानी की पाइप लाइन टूट जाने के कारण आवास विकास क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा लोगों को पानी की किल्लत हो गयी. वहीं शुक्रवार सुबह भी यहां जलापूर्ति नहीं हो सकी थी.
दरअसल, आवास विकास कॉलोनी में 15 दिन के अंदर फिर से पेयजल संकट गहरा गया है. सिकंदरा वाटरवर्क्स से आवास विकास कॉलोनी के भूमिगत जलाशय भरने के लिए आठ इंच की लाइन आई है. गुरुवार शाम सात बजे जल निगम ने सेक्टर-4 में सीवर लाइन की खुदाई में लापरवाही बरती, जिससे यह पाइप लाइन फट गई. इससे सड़क पर पानी फैलने लगा. शिकायत पर सप्लाई बंद कराई गई, लेकिन तब तक हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो चुका था.
शुक्रवार को भी नहीं मिला पानी
आवास विकास कॉलोनी में शाम 5:30 बजे से पानी की आपूर्ति होती है. आपूर्ति बीच में ही रुकने से लोगों को आधा ही पानी मिल पाया. लोगों को शुक्रवार को भी पानी नहीं मिला.
15 से 20 मीटर धंसी सड़क
पाइप लाइन के फटने की वजह से हजारों लीटर पानी जहां सड़क पर बह रहा था. वहीं पानी के जमा होने से आसपास की करीब 15 से 20 मीटर की सड़क भी धंस गई. इसमें करीब 3 मीटर गहरा गड्ढा हो गया.