आगरा : ताज नगरी आगरा में शनिवार को 15 देशों की 172 सुंदरियां ताजमहल के साए में फोटो खिंचवाएंगी. फोटो खिंचवाने के साथ ही ताजमहल में सभी श्रीमतीयां फैशन जगत की बारीकियां सीखेंगी. इसके बाद मिले हुए ज्ञान को 6 महीने तक अपने अंदर समाहित करने के बाद अक्टूबर माह में ग्रीस जाकर मिसेज इंडिया के खिताब के लिए रैम्प पर कैटवॉक करेंगी. आज हाउन्ट मोंडे इंडिया ग्रुप के चेयरमैन भरत ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. इस दौरान मशहूर हेयर डिजायनर सिल्वी रोजर ने मीडिया से राजनीति के मुद्दे पर भी चर्चा की.
ग्रीस में जलवा बिखेरेंगी माॅडल्स
हाउन्ट मोंडे इंडिया ग्रुप कई सालों से मिसेज इंडिया का कंपटीशन कराता आ रहा है. इस बार यह मिसेज इंडिया वर्डवाईड कॉम्पटीशन आयोजित कर रहा है. इस प्रतियोगिता में 15 देशों में रह रही भारतीय मूल की श्रीमतियां और भारत के 22 शहरों की श्रीमतियां भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन अक्टूबर माह में ग्रीस में होना है.