उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनावः आगरा उत्तरी सीट पर 19 मई को पड़ेंगे वोट, 30 को रिजल्ट - 89 agra assembly constituency

आगरा के लोकप्रिय विधायक जगन प्रसाद की आकस्मिक मृत्यु के बाद 89 आगरा उत्तरी सीट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2019 हेतु चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस सीट पर 19 मई को मतदान होगा.

चुनाव आयोग( फाइल फोटो)

By

Published : Apr 20, 2019, 9:24 AM IST

आगरा :जनपद के लोकप्रिय विधायक जगन प्रसाद की आकस्मिक मृत्यु के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने 89 आगरा उत्तरी उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2019 चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है.

आगरा की इस विधानसभा सीट पर 19 मई को डाले जाएंगे वोट
इस तारीख को होगा चुनाव
  • चुनाव आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 22 अप्रैल और नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तय की गई है.
  • नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी और दो अप्रैल नामांकन वापसी की अंतिम तिथि होगी. इसके लिए मतदान 19 मई और मतगणना 30 मई को की जाएगी. यह पूरी जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वेंकटेश्वर लू ने दी है.
  • आगरा के उत्तरी विधानसभा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग की आकस्मिक मृत्यु के बाद स्वयं मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे.
  • जगन प्रसाद गर्ग की मृत्यु के बाद भाजपा के तमाम लोग उम्मीदवारी के लिए सक्रिय हो गए थे, हालांकि अन्य पार्टियों ने इस उपचुनाव के लिए अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details