आगरा :कोरोना महामारी को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार और रविवार को दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को कस्बा पिनाहट बाजार में सामान खरीदने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.
दरअसल, मध्यप्रदेश और राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन होने के कारण कस्बा पिनाहट से सटे दोनों प्रदेशों के समीवर्ती गांव के लोग यहां के बाजार में हजारों की संख्या में पहुंचे और शादी समारोह से लेकर अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की. इस दौरान कस्बा बाजार में नदगवां तिराहा से लेकर चांदनी चौक तक और अंबेडकर चौराहे से राजाखेड़ा मार्ग नहर तक जाम लगा रहा.
यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई घायल