उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीकेंड लॉकडाउन के बाद आगरा के पिनाहट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां - Agra news in hindi

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट बाजार में वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.

सप्ताहिक लॉकडाउन के बाद पिनाहट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
सप्ताहिक लॉकडाउन के बाद पिनाहट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां

By

Published : Apr 26, 2021, 7:45 PM IST

आगरा :कोरोना महामारी को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार और रविवार को दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को कस्बा पिनाहट बाजार में सामान खरीदने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.

दरअसल, मध्यप्रदेश और राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन होने के कारण कस्बा पिनाहट से सटे दोनों प्रदेशों के समीवर्ती गांव के लोग यहां के बाजार में हजारों की संख्या में पहुंचे और शादी समारोह से लेकर अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की. इस दौरान कस्बा बाजार में नदगवां तिराहा से लेकर चांदनी चौक तक और अंबेडकर चौराहे से राजाखेड़ा मार्ग नहर तक जाम लगा रहा.

यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई घायल

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, नहीं सुधरे रहे लोग

कोराना काल में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ना खतरनाक को सकता है. आगरा शहर सहित देहात में भी कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. वहीं, कस्बा बाजार में दुकानदारों को कोरोना महामारी का कोई भय नहीं है.

सोमवार को यहां पहुंचने वाले लोग भी बिना मास्क के देखे गए. भीड़ इतनी उमड़ी के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का कोई भी पालन नहीं किया गया. मुख्य तिराहे और चौराहों पर कोई पुलिसकर्मी तैनात ना होने से जाम की स्थिति और विकराल हो गई. इससे संक्रमण फैलने की भी आशंका बढ़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details