आगरा:जनपद में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कुल मिलाकर 300 से ज्यादा डेंगू के मरीज भर्ती होंगे. जिले में इस बीच जंबो पैक की डिमांड अत्यधिक बढ़ रही है. प्लेटलेट्स डाउन होने पर डॉक्टर के सलाह पर मरीजों के परिजनों को जंबो पैक लाने के लिए कहा जाता है. ऐसे में आगरा में ब्लड बैंकों पर जंबो पैक के लिए 1 दिन में 100 से भी ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन अत्यधिक जंबो पैक मशीन द्वारा न बन पाने पर मरीजों के परिजन मायूस होकर लौट रहे हैं.
जंबो पैक की खासियत
मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. ओमी ने बताया कि जंबो पैक (सिंगल एफेरेसिस प्लेटलेट्स) होता है. इसको मशीन के द्वारा तैयार कराया जाता है. जंबो पैक तैयार करने के लिए सामने वाले व्यक्ति का वजन 62 किलो से कम नहीं होना चाहिए और प्लेटलेट्स कम से कम 2 लाख होनी चाहिए. वहीं, हिमोग्लोबिन साढ़े 12 होना चाहिए. तभी वह व्यक्ति ब्लड दे सकता है और मशीन के द्वारा जंबो पैक तैयार किया जा सकता है.