आगरा: जिले के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा में नगर पंचायत की लापरवाही देखने को मिली है. नगर पंचायत में बने शौचालय पर कई महीने से ताला लटका हुआ है. ग्रामीण खुले में शौच जाने मजबूर हैं. केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर शौचालयों का निर्माण कराया गया था. जिससे ग्रामीण खुले में शौच न जाएं और बीमारियों से बचा जा सके.
सामुदायिक शौचालय पर लाखों खर्च इसे भी पढ़ें-प्रत्येक नगर निकायों में बनेंगे अतिरिक्त इज्जत घर एवं युरिनल्स
सुलभ शौचालय पर लटका ताला
लाखों रुपये से बने शौचालयों का ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसा ही मामला कस्बा पिनाहट की नगर पंचायत के मोहल्ला नयापुरा में देखने को मिला है. यहां शौचालय का निर्माण तो हुआ मगर ग्रामीणों के लिए शौचालय खोला नहीं गया और उस पर ताला लटका हुआ है. नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कर्मचारी सरकार की मंशा को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. शौचालय पर ताला लटका होने के कारण ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
ग्रामीण श्रीनिवास, कीर्तिराम, रमेश का आरोप है कि है अभी तक शौचालय का ताला नहीं खोला गया है. मोहल्ले के बूढ़े और बुजुर्ग महिलाएं सभी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है शौचालय नहीं खुलता है. साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने शौचालय खुलवाने की मांग की है. चेयरमेन पति प्रभाकर गुप्ता ने बताया शौचालय की मोटर खराब हो गई. एक दो दिन में मोटर सही कराकर लगा दी जाएगी. जिसके बाद शौचालय खोल दिया जाएगा.