आगरा:खेरागढ़ क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के कारण पेयजल का संकट गहराया हुआ है. यहां ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां गांव डुंगरवाला में तीन दशक पहले बनाई गई पानी की टंकी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक टंकी के मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए.
ग्रामीणों के मुताबिक गांव पीने के पानी की समस्या काफी विकराल है. शासन-प्रशासन से पेयजल की किल्लत को दूर करवाने की लगातार मांग जारी है, लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक हल का प्रावधान नहीं किया गया. करीब तीन दशक पूर्व बनी पानी की टंकी ग्रामीणों की प्यास बुझा रही थी. इस टंकी से डुंगरवाला, कुकंडई और कुसियापुर गांव को पानी की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी और देखरेख के अभाव में पानी की टंकी जर्जर हो गई और इसे बंद कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-नदियों को जोड़ना ही जल संकट का हल