आगरा: आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे जर्जर होता जा रहा है. सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों में क्षेत्रीय सांसद और विधायक के प्रति आक्रोश है. हालांकि लोग गड्ढायुक्त सड़क की शिकायत आगरा प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुके हैं. लेकिन, समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा.
ग्वालियर हाईवे के गड्ढे के कारण हो रहे हादसे
आगरा निवासी बृजेश निगम ने बताया कि देर रात आने-जाने वाले राहगीरों को गड्ढे समझ नहीं आते. ये गड्ढे कई बार राहगीरों के मौत का कारण बन चुके हैं. आरोप है कि क्षेत्रीय सांसद और विधायक चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे कर जीत के बाद जनता की समस्याओं को देखना भूल जाते हैं. नाराज लोग 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.