उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना का कहर: पर्सन-टू-पर्सन और संदिग्ध क्षेत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज्ड

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के कहर को रोकने के लिए संदिग्ध क्षेत्रों को सेनेटाइज्ड किया जा रहा है. तीन स्कूलों, फैक्ट्री और होटल सेनेटाइज्ड किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का डोर-टू-डोर सर्वे अभी चल रहा है.

people suspected of corona virus
संदिग्ध क्षेत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज्ड.

By

Published : Mar 12, 2020, 8:14 PM IST

आगरा: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को एक महामारी घोषित कर दिया है. ताजनगरी में कोरोना के सात पॉजिटिव केस आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव का उपचार दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत में सुधार है. जिन-जिन स्थानों से कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उस स्थान के आसपास की तीन किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया है. पर्सन-टू-पर्सन की सर्विलांस रखी जा रही है. मकान, फैक्ट्री, होटल और उस क्षेत्र को भी सेनेटाइज्ड किया गया है.

संदिग्ध क्षेत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज्ड.
ताजनगरी में कोरोना की दस्तक से पर्यटन, शूज और अन्य कारोबार चौपट हो चुका है. होली का त्योहार भी फीका रहा. हर कोई आशंकित है. लगातार शहर में स्क्रीनिंग के बाद संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं. भले ही अभी आगरा में सात ही कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, मगर हर कोई डरा हुआ है. आगरा सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि शहर में शूज कारोबारी दो सगे भाइयों के परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है. दोनों कारोबारी भाइयों के मकान और फैक्ट्री को सेनेटाइज्ड किया गया. कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए. शूज कारोबारी के मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए. उनके घर को सेनेटाइज्ड किया गया. क्षेत्र का सर्वे किया गया. जहां भी थोड़ी भी गुंजाइश या संदेह था, उन जगहों को भी सेनेटाइज्ड किया गया.

ये भी पढ़ें-लखनऊः कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक मरीज, संपर्क में आए लोगों का लिया जा रहा सैंपल

इसके साथ ही बीते दो मार्च को जयपुर से इटली के 19 पर्यटकों का एक समूह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में रुका था. दिल्ली में इटली के पांच टूरिस्ट कोरोना पॉजिटिव आए. इस पर उस होटल को भी तीन से चार बार सेनेटाइज्ड किया गया. इसके बाद वहां पर पर्यटक रुकने पर रोक लगा दी. छह दिन के बाद वहां पर पर्यटक की एंट्री शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details