उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के बाजारों में उमड़ रही भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कहीं नहीं

देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से दस्तक दे रहा है. इसके बावजूद बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. मरीजों की रफ्तार बढ़ने के बाद भी लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं पालन कर रहे लोग.
कोरोना गाइडलाइन का नहीं पालन कर रहे लोग.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:40 PM IST

आगरा: सर्दी के दस्तक देते ही देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. इसके बावजूद लोग करोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन भारत में लगाये गये संपूर्ण लॉकडाउन की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई है. अगर हम आगरा की बात करें तो मंगलवार को 49 नये मामले सामने आये हैं. हालांकि त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ रही है और कोरोना प्रोटोकॉल का किसी तरह का पालन नहीं किया जा रहा है.

सर्दी के आते ही वैश्विक महामारी कोरोना ने फिर से अपनी जड़ें फैलानी शुरू कर दी हैं. यूपी के आगरा की बात करें तो मंगलवार को 49 नये मामले आए हैं. अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,330 पहुंच गयी है, जबकि 146 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और 372 लोग अब भी कोरोना से पीड़ित हैं. यहां करीब 2,71,368 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या का प्रतिशत 92.93 है. बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर स्वास्थ्य विभाग लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है. लोगों को मास्क के साथ सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना चाहिए.

इस महीने दीपावली का त्योहार भी आने वाला है. ऐसे में बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. लोगों में कोरोना वायरस का कोई डर नजर नहीं आ रहा है. लोग न तो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में इस महामारी का खतरा और भी बढ़ने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details