उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में शीतलहर, हवा में सीएम योगी के आदेश, फुटपाथ पर ठिठुर रही जिंदगियां

आगरा में सीएम योगी के निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. यहां सर्द रातों में लोग फूटपाथ पर सो रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ताजनगरी में सीएम योगी के निर्देशों का जायजा लिया, तो हकीकत कुछ यूं नजर आई.

etv bharat
ताजनगरी में शीतलहर

By

Published : Jan 4, 2023, 12:52 PM IST

ताजनगरी में फुटपाथ पर रात गुजार रहे लोग

आगराःसीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिए हैं कि शीतलहर में किसी भी बेघर और बेसहारा की जान गई, तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. किसी भी जिले में बेघर और बेसहारा खुले आसमान के नीचे रात न गुजारें. अधिकारी रात में सड़कों पर निकलें. ईटीवी भारत की टीम ने जब मंगलवार देर रात ताजनगरी में सीएम योगी के निर्देशों का जायजा लिया. शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के फुटपाथ पर लोग खुलेआम के नीचे शीतलहर में बेसहारा लोग सोते मिले.

कहीं लोग अलाव के सहारे रात गुजार रहे थे, तो कहीं खुले आसमान के नीचे कंबल में ठिठुर रहे थे. जबकि सीएम योगी ने सख्त आदेश दिए हैं. ऐसा नहीं है कि आगरा में शेल्टर होम नहीं हैं. शहर में 12 शेल्टर होम हैं. फिर भी बेसहारा लोगों का रात गुजारने का फुटपाथ ठिकाना है. बेसहारा लोगों का दुखड़ा यह था कि, वे रैन बसेरा और शेल्टर होम में जाना चाहते हैं, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने से उन्हें वहां से भगा दिया जाता है. इसलिए, मजबूरन फुटपाथ पर सोने को इस शीतलहर में सोते हैं.

यहां पर गैस हीटर का इंतजाम
सर्द रातों में लोगों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने गैस हीटर की व्यवस्था की है. नगर निगम के कर्मचारी गैस हीटर सभी 12 शेल्टर होम पर जलाते हैं. इसके साथ ही एसएनएमसी, जिला अस्पताल, ईदगाह बस स्टैंड, आईएसबीटी, कमिश्नर कैंप कार्यालय, आगरा कैंट (अटल चौक) पर व्यवस्था की जाती है. निगम ने कुछ शेल्टर होम पर हीटर जलाना शुरू कर दिया है.

कंबल की आस में यहां बनाया ठिकाना
डीएम कैंप कार्यालय के बाहर एमजी रोड के फुटपाथ पर बैठी कमलेश ने बताया कि, 'मैं कंबल के लिए यहां पर सो रही हूं. वैसे मैं रावली मंदिर के पास रात गुजारती हूं. राजस्थान के रहने वाली हूं. परिवार में कोई नहीं है. इसलिए आगरा में कई सालों से रह रही हूं.. अजय पंडित ने बताया कि, 'मैं यहां पर कई सालों से सड़क पर ही रहता हूं. रात में सड़क पर सोता हूं. सुबह जाग कर काम के लिए निकल जाता हूं. सर्दी से बचने के लिए मेरे पास कंबल है, लेकिन कई बार लोग यहां आते हैंऔर कंबल देकर चले जाते हैं'.

आधार कार्ड नहीं, इसलिए सड़क पर गुजारा
धिमिश्री निवासी सुभाष(55) का कहना है कि 'आगरा में बेलदारी करता हूं. काम नहीं मिलता, तो जेब में किराया नहीं होता है. ऐसे भी मजबूरी हो जाती है कि मैं फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर हूं. मेरे पास आधार कार्ड नहीं है इसलिए रैन बसेरे में हमें ठहरने नहीं दिया जाता है. कोसीकला निवासी सत्यप्रकाश का कहना है कि, माता पिता की मौत हो गई है. भाई ने पूरी जायजाद पर कब्जा कर लिया है. मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया. इसलिए, 2 साल से आगरा ही में रहकर फुटपाथ पर रात गुजारता हूं. मैं कल भी अधिक सर्दी होने पर रैन बसेरे में गया था, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने की वजह से मुझे वहां से भगा दिया था. इसलिए अलाव के सहारे रात गुजार रहा हूं'.

आईएसबीटी के प्रभारी चंद्र हंस ने बताया कि कोहरा आने पर आईएसबीटी पर ही बसों को रोक दिया जाता है. ड्राइवरों को भी इस बारे में अवगत कराया है कि कोहरा में बस स्टैंड, पुलिस थाना, पुलिस चौकी पर बस खड़ी करके कोहरा कोहरा खत्म होने पर ही गाड़ी को आगे चलें. आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए रेन बसेरे का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही नगर निगम ने गैस हीटर दिया लगवाया है, जिससे यात्री सर्दी में परेशान ना हो. परिचालक यशवंत चौहान ने बताया कि, मेरठ में कोहरा होने की वजह से कल रात में कई गाड़ियों को रोक दिया गया था. जब कोहरा कम हुआ तब हम गाड़ियों को लेकर आए हैं.

यहां हैं शेल्टर होम
गधापाड़ा (बेलनगंज) में 100 लोगों की क्षमता वाला, लोहामंडी निगम कार्यालय में 75, राजा मंडी रेलवे स्टेशन में 14, खंदारी पुलिस चौकी में 15, पुरानी चुंगी स्थल में 9, धर्मकांटा के पीछे हाथरस रोड में 09, वाटर वर्क्स के सामने में 10, चुंगी चौकी स्थल देवरी रोड पर 20, छलेसर में 10, छीपीटोला चौराहा तांगा स्टैंड में 12 , तांगा स्टैंड ताजगंज में 10, पीर कल्याणी में 25 लोगों की क्षमता वाले शेल्टर होम बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details