उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: गड्ढा मुक्त सड़क के लिए सत्याग्रह पर बैठे लोग - गड्ढा मुक्त सड़क के लिए सत्याग्रह

आगरा जिले के दयालबाग के जयराम बाग की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोग सत्याग्रह पर बैठे हैं. लोगों का कहना है कि सड़कों के गड्ढे देखने क्षेत्रीय विधायक पुरषोत्तम खण्डेलवाल भी आए, लेकिन बिना बात किए वापस चले गए.

गड्ढे में तब्दील सड़क
गड्ढे में तब्दील सड़क

By

Published : Oct 24, 2020, 7:21 AM IST

आगरा:सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों के चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने में सरकार नाकामयाब रही है. जिले के दयालबाग के जयराम बाग की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोग सत्याग्रह पर बैठ गए हैं. सड़क पर हुए गड्ढों को भरने की मांग को लेकर रामवीर चौधरी और सौरभ चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग शुक्रवार सुबह से सत्याग्रह पर बैठ गए हैं. लोगों का कहना है कि सड़कों के गड्ढे देखने क्षेत्रीय विधायक पुरषोत्तम खण्डेलवाल भी आए, लेकिन गाड़ी से उतरे बिना ही वापस चले गए.

दरअसल, दयालबाग के जयराम बाग की तरफ जा रही सड़क में कुछ समय पहले एक गहरा गड्डा हो गया था. जिसमें रात के समय अंधेरा होने की वजह से बाइक सवार बुजुर्ग दंपति गिर गए थे. जिसके बाद इस सड़क को बंद कर दिया गया. कुछ समय बाद इस गड्ढे को भरने के बाद सड़क चालू करने की बात भी कही जा रही थी, लेकिन करीब 7 दिन पुराने हो चुके हैं और अभी तक ना तो इस गड्ढे को भरा गया है और ना ही रास्ते को पूर्णतः चालू किया गया है. जिससे क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह इस मामले में कई बार आवास विकास प्राधिकरण और नगर निगम पर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. अधिकारियों के सुनवाई ना करने के बाद अब क्षेत्रीय लोगों ने रामवीर चौधरी और सौरव चौधरी के नेतृत्व में सत्याग्रह की शुरुआत कर दिया है. सत्याग्रह पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी सड़क की मरम्मत सही से नहीं करता और उनके आम रास्ते को गड्ढा मुक्त नहीं करता तब तक यह सत्याग्रह यूं ही अनवरत चलता रहेगा.

सत्याग्रह के दौरान क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी सड़क की स्थिति को जांचने आए, लेकिन वह हमारे सत्याग्रह को देखकर लोगों से बात किए बिना ही वहां से वापस लौट गए.

- रामवीर चौधरी, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details