आगरा: ताजनगरी आगरा में एक विधायक और एक सांसद के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वायरल पोस्टर में समस्त ग्रामवासी सिरोली रोड धनौली आगरा की ओर से एक अपील की जा रही है. पोस्टर में लिखा है कि जो भी सज्जन इनके बारे में जानकारी प्रदान करेगा, उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.
बता दें आगरा ग्रामीण विधानसभा आगरा जगनेर रोड स्थित इलाके में लोगों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलने की वजह से प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस सड़क से हजारों लोग निकलते हैं. रोड़ किनारे विकास नगर सहित अनेक कॉलोनिया और गांव बसे हैं. बावजूद इसके यहां न तो रोड़ बनी है और न नालियां. इससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.