उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाराज लोगों ने पंपलेट लेकर जताया विरोध, बोले- सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं - agra samadhi threat

आगरा जनपद के सौरभ निकुंज दयालबाग कॉलोनी के लोगों ने हाथों में पंपलेट लेकर जताया विरोध. 2022 की विधानसभा चुनाव में वोट ना देने की कही बात, किया प्रदर्शन. लोगों ने कहा- 48 घंटे में हमारी सुनवाई करें नहीं तो हम सभी ले लेंगे भू समाधि.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Jan 7, 2022, 1:36 PM IST

आगराःजनपद के सौरभ निकुंज दयाल बाग कॉलोनी के लोगों ने हाथों में पंपलेट लेकर 2022 की विधानसभा चुनाव में वोट ना देने को लेकर प्रदर्शन किया. कॉलोनी वासियों ने कहा कि कॉलोनी में ना ही तो सड़कें बनी हैं और ना ही पार्क है. फिर हम किस बात के लिए वोट दें. लोगों ने कहा कि ना हमारी कोई विधायक सुनता है ना ही सांसद और ना ही पार्षद.

लोगों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी हमारी बात को सुनकर अनदेखा कर देते हैं. इसलिए हम वोट नहीं देंगे. इसके साथ ही लोगों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है कि सुनवाई न होने पर वह सभी भू समाधि लेंगे.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद: सपा प्रत्याशियों की वायरल सूची से बढ़ी नेताओं की धड़कनें, जिलाध्यक्ष ने दी ये सफाई


कॉलोनी की रहने वाली सलोनी चौहान ने बताया कि हम अपनी कॉलोनी में विकास के लिए कई बार चक्कर काट चुके हैं. कॉलोनी में कोई भी विकास के कार्य नहीं हुए हैं. 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में हमने कई बार शिकायत कर विरोध किया, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लिहाजा हमने अल्टीमेटम दिया है कि 48 घंटे में हमारी सुनवाई करें नहीं तो हम सभी भू समाधि ले लेंगे.

इस दौरान डॉक्टर वीना सारस्वत, रजनी दुबे, अनिता गौतम, लक्ष्मी पचौरी, सलोनी चौहान, भावना सिंह राठौर, उषा सिंह जादौन, सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी संजय सिंह, मंजू गुप्ता, शिवानी गुप्ता, मालती देवी रागनी सिंह आदि मौजूद रहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details