आगरा: रेलवे अंडर पास की मांग को लेकर सांसद एसपी सिंह बघेल के घर के सामने प्रदर्शन - सांसद एसपी सिंह बघेल आवास
यूपी के आगरा से लोगों ने सांसद एसपी सिंह बघेल के आवास के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नगला पुलिया इलाके में रेलवे अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे.
आगरा: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के नगला पुलिया के लोग काफी अरसे से क्षेत्र में अंडर पास बनाए जाने की मांग करते आए हैं. कई बार रेलवे विभाग को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी करवा चुके हैं, बावजूद इसके रेलवे के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसे लेकर आज नगला पुलिया के लोगों ने आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अंडर पास ना होने की वजह से उन्हें चार-पांच किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार रेलवे लाइन पर हादसे में लोगों की जाने तक चली गई. लेकिन ना तो किसी भी जनप्रतिनिधि और ना ही रेलवे ने इस ओर ध्यान दिया. जिसके बाद नगला पुलिया के लोगों ने संसद एसपी सिंह बघेल के आवास पर पहुंच कर धरना दिया और अंडर पास बनाए जाने की मांग की.
वहीं लोगों ने बताया कि कई वर्षों से आगरा झांसी रेलवे मार्ग पर रोजाना सैकड़ों ट्रेने निकलती हैं. अंडर पास न होने के कारण गर्भवती महिलाओं, बच्चे, बुजुर्गों को रेलवे लाइन या तो पार करनी पड़ती है या चार पांच किलोमीटर दूर घूम कर जाना पड़ता है. नगला पुलिया के लोगों का कहना है कि लाइन पार करते वक्त कई बार हादसे भी हो चुके हैं. बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल कब तक अंडरपास बनवा पाते हैं या नहीं.