उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO - funny viral video

आगरा में भीषण कोहरे में कई गाड़ियां टकराई. हादसे में एक मुर्गा लदी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ि्
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 5:39 PM IST

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

आगराः फ़िरोज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से मुर्गे चोरी करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में करीब डेढ़ लाख रुपए के मुर्गे थे, जो डिलीवरी के लिए जा रहे थे. गाड़ी के हादसे के शिकार होने के चलते पब्लिक मुर्गों को लूट ले गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ा. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए थे. इन वाहनों में एक मुर्गों से लदा पिकअप भी शामिल बताया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पब्लिक क्षतिग्रस्त वाहन से मुर्गे निकालकर भागती नजर आ रही है. हादसा देर रात तीन बजे का बताया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है.

सूचना पर डीसीपी सिटी सूरज राय मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि पुलिस को रात 3 बजे के करीब दुर्घटना की जानकारी मिली थीं. थाना ट्रांसयमुना प्रभारी फ़ोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे. बताया गया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. वहीं पुलिस ने हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने का काम भी शुरू कर दिया है. वहीं वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सड़क पर स्कूलः कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर 159 बच्चे, एक कमरे का स्कूल बना शोपीस

ये भी पढ़ेंः इटावा की लायन सफारी में एक और शेर बाहुबली की मौत, छह माह में हुई 16वीं मौत

Last Updated : Dec 27, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details