आगरा:यमुनापार की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 में सीवर लाइन की खुदाई का कार्य ववाग कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते वहां निवास करने वाले लोगों के घर के सीवर की गंदगी घरों में ही चोक हो रही है. कंपनी द्वारा सीवर निकासी के लिए कोई स्थायी रास्ता न बनाने की वजह से गंदगी सड़क पर बह रही है, जिससे स्थानीय लोगों का बदबू से बुरा हाल है.
सीवर खुदाई से जनता परेशान जानिए पूरा मामलाट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में पिछले करीब 8 दिन से सीवर खुदाई का काम चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ उनके घर से निकलने का रास्ता भी पूर्ण रूप से खराब हो चुका है, जिससे लोगों को रोजाना ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल आगरा में सीवर के काम का ठेका नगर निगम ने बवाग कंपनी को दे रखा है. कंपनी पूरे शहर में सीवर खुदाई और सीवर निर्माण का कार्य देख रही है, जहां एक तरफ कंपनी लोगों की समस्या दूर करने के लिए पुराने सीवर को तोड़कर नई सीवर की खुदाई का काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ काम में देरी की वजह से लोगों को रोजाना समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
आगरा जिले की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 में सीवर की खुदाई का काम कई दिनों से चल रहा है. सीवर हो रहे ओवरफ्लोस्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार सीवर का काम 4 से 5 दिन में पूर्ण हो जाना चाहिए था. लेकिन करीब 8 दिन बीतने के बाद भी अभी तक स्थिति जस की तस है. वहीं दूसरी तरफ घर के सीवर से निकली हुई गंदगी का कोई भी रास्ता ना होने की वजह से घरों में ही सीवर की गंदगी चोक हो रही है और आसपास के सीवर भी उफान मार रहे हैं, जिससे निकला सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है और आसपास के लोगों का बदबू से बुरा हाल हो रहा है.
सड़क पर सीवर का गंदा पानी फैला रहता है. गंदगी से राहगीरों का है बुरा हालस्थानीय शिवांक का कहना है कि करीब 8 हफ्ता हो गया काम चलते हुए जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया. सड़क पर सीवर की गंदगी बह रही है, जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों के ऊपर गंदे पानी की छींटे जातीं हैं. अभी तक काम पूरा होने का नियत समय नहीं बताया गया.
धीमी गति से हो रहा कामस्थानीय निवासी डॉ राहुल ने बताया कि सीवर खुदाई का काम धीमी गति से होने के कारण परेशानी हो रही है. घर का रास्ता बंद हो चुका है. वहीं बदबू से बुरा हाल है. कोई भी सुनने को तैयार नहीं है और ना कोई समय सीमा बताई जा रही है.
4 दिन बोलकर लगाए 8 दिन
स्थानीय निवासी सुभाष चंद्रा ने बताया कि बरसात के समय में यहां सीवर ओवर फ्लो हो जाता है, जिसकी वजह से गहरा गड्डा हो गया था, जिसे मिट्टी डलवाकर भरवाया गया. उन्होंने बताया कि सीवर का काम 4 दिन में पूर्ण होना था, लेकिन 8 दिन से ऊपर हो चुके हैं और अभी करीब 4 से 5 दिन और लग जाएंगे.