उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

आगरा (Agra Municipal Corporation) में बदबूदार पानी और जल भराव से परेशान लोगों ने अनोखा प्रदर्शन (Protest by sitting in dirty water) किया. वहीं, इस दौरान नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए.

गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 8:16 PM IST

गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

आगरा:थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के राहुल नगर बोदला इलाके के लोग गंदे-बदबूदार पानी और जल भराव की समस्या से परेशान हैं. समस्या के निस्तारण के लिए नगर निगम में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. इसके बावजूद समधान नहीं हो रहा है. इसके विरोध में शुक्रवार को यहां के लोगों ने गंदे और बदबूदार पानी में बैठकर धरना दिया. वहीं, नगर निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.

पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गंदे पानी और जलभराव की समस्या है. स्मार्ट सिटी के नाम पर लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. पिछले 3 सालों से क्षेत्र में यह समस्या बनी हुई है. अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. इसीलिए शुक्रवार को लोगों ने अधिकारियों की आंखे खोलने के लिए गंदे पानी में बैठकर हंगामा किया. प्रदर्शनकर्ताओं ने नगर निगम अधिकारियों को क्षेत्र में आकर रहने का निमंत्रण भी भेजा है. पूर्व पार्षद ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भी इस समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों को अवगत कराया था. लेकिन समाधान नहीं हुआ.

पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह ने बताया कि नगर निगम में कोई भी सुनवाई नहीं होती हैं. नगर निगम ने जो नालियां यहां पर बनाई है. उनका सही से निर्माण नहीं किया गया है. जिस कारण नाली में भरा पानी वापस घरों और गलियाों में पानी भर जाता है. जिस कारण लोगों का बदबू के बीच जीना मुहाल हो गया है. वर्तमान के पार्षद भी इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, नगर निगम के अधिकारी विपक्ष के एजेंट बनकर बैठे हुए हैं और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे. इसीलिए क्षेत्र के लोग पूर्व पार्षद के साथ गंदे और बदबूदार पानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बैठे हुए हैं.

धरने पर बैठे लोगों के हाथों में तमाम तरह के नारे लिखे हुए पर्चे मौजूद थे. जिनमें लिखा है कि "नगर निगम अधिकारी राहुल नगर में रहकर दिखाओ, नहीं तो कुर्सी छोड़ो, शहर बचाओ, डूडा मुर्दाबाद, नगर निगम मुर्दाबाद'.

यह भी पढे़ं: VIDEO VIRAL: सुप्रीम कोर्ट का आदेश दरकिनार, ताजमहल के अंदर नमाजियों से सपा मेयर प्रत्याशी ने मांगा वोट

यह भी पढे़ं: 160 साल पहले आगरा किला से चलती थी शहर की सरकार, जानें आगरा म्यूनिसिपलिटी का इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details