उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर से मचा हड़कंप, बीमारों का उपचार करने दौड़ा स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश के आगरा के गढ़ी परशुराम गांव में वायरल बुखार की चपेट में कई लोग आ गए है. ईटीवी भारत ने गांव में बीमार पड़े लोगों की खबर प्रसारित की. इससे हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव पहुंची और 125 मरीजों का चेकअप किया.

ईटीवी भारत की खबर से मचा हड़कंप.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:26 PM IST

आगरा:जनपद आगरा क्षेत्र के गढ़ी परशुराम में वायरल बुखार के प्रकोप से घर-घर बिछी चारपाई की ईटीवी भारत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार दोपहर गांव पहुंची और बीमार लोगों का उपचार कर दवाएं वितरण की.

ईटीवी भारत की खबर से मचा हड़कंप.
  • ब्लॉक फतेहाबाद के गांव गढ़ी परशुराम में करीब एक हजार की आबादी है.
  • इस गांव में तालाब का गंदा पानी गली-मोहल्लों में भर गया है.
  • इसके कारण मच्छरों ने पनपना शुरू कर दिया.
  • गांव में वायरल बुखारका कहर टूट पड़ा है.
  • इस गांव में कई लोग वायरल की चपेट में आ गए है.

ईटीवी भारत ने गांव में बीमार पड़े लोगों की खबर प्रसारित की. इससे हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव पहुंची. टीम ने बीमारी की जद में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा वितरित की. गांव में 125 मरीजों का चेकअप किया, जिसमें से 70 मरीजों को वायरल बुखार निकला. अन्य उल्टी दस्त के मरीज थे.

जांच करने के लिए पहुंचे डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में गंदगी के कारण वायरल बुखार फैला हुआ है. गांव में कुल 125 मरीजों का चेकअप किया गया, जिसमें से 70 मरीज वायरल के निकले हैं. अन्य उल्टी दस्त के मरीज हैं. सभी को दवा वितरित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details