आगरा: जिले के जगदीशपुरा स्थित किशोरपुरा गांव में जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य शुरू किया है. ऐसे में इलाके की लगभग सभी सड़कें खुदी पड़ी हैं. जिससे स्थानीय निवासी और दुकानदार काफी परेशान हैं.
आगरा: किशोरपुरा में सीवर लाइन की खुदाई से कारोबार चौपट
आगरा जिले के किशोरपुरा में जल निगम सीवर लाइन डालने का काम कर रही है. बीते 15 दिनों से खुदाई का काम चल रहा है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
किशोरपुरा गांव के जगदीशपुरा-बोदला रोड पर इन दिनों सीवर लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा है. जल निगम ने 300 मीटर लंबाई तक 8.5 मीटर गहरी सीवर लाइन की खुदाई की है. 15 दिनों से इस सीवर खुदाई पर काम चल रहा है. करीब 70 लाख की लागत से बन रहे सीवर लाइन का कार्य कछुआ की चाल चलने के कारण जगदीशपुरा से बोदला रोड तक पूरा रास्ता खुदा पड़ा है. इससे स्थानीय लोग और दुकानदार काफी परेशान हैं.
लोगों का कहना है कि दिवाली का त्योहार आने वाला है, उनके व्यापार पर संकट के बादल छाए हैं. एक तरफ लॉकडाउन के वजह से व्यापार पहले से ही चौपट है, दूसरी तरफ अब सीवर लाइन की खुदाई ने व्यापार पर ब्रेक लगा दिया है. उनका कहना है कि जगह-जगह सड़क के खुदा होने के चलते ग्राहक दुकान पर नहीं आ पा रहे हैं. जिसके चलते आने-जाने लोगों और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.