उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलमग्न हुई गांव की गलियां, ग्रामीणों बोले- विकास नहीं तो वोट नहीं - agra water logging problem

आगरा की तहसील किरावली के गांव मसेल्या में जलमग्न सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लिए ग्रामीणों ने विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए.

जलमग्न हुई गांव की गलियां
जलमग्न हुई गांव की गलियां

By

Published : Aug 1, 2021, 1:07 PM IST

आगरा: एक तरफ जहां सरकार गड्ढामुक्त सड़कों का दावा करती है तो वहीं सरकार के अपने ही मंत्री सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही वजह है कि जलमग्न सड़क के निर्माण को लेकर गांव के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार कर लिया.

मामला आगरा की तहसील किरावली के गांव मसेल्या का है. जहां फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के जिम्मे इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन मसेल्या गांव के लोगों का कहना है कि जीतने के बाद से सांसद ने उनकी सुधि तक नहीं ली. विकास की राह देख रहा यह गांव उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आता है, इसके बावजूद इस गांव की ऐसी हालत है.

जलमग्न हुई गांव की गलियां
बता दें मसेल्या गांव की करीब 2.5 किमी लंबी यह सड़क एक मात्र संपर्क सड़क है. गड्ढे में समाई इन सड़कों के कारण गांव के बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं पिछले 20 साल से यहां के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग उठा रहे हैं. फतेहपुर सीकरी के थाना कागारोल क्षेत्र के अंतर्गत मसेल्या के युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि जीतने के बाद क्षेत्रीय सांसद और विधायक ने जनता के बीच दुख-दर्द नहीं जाना और ना ही क्षेत्र में किसी प्रकार का विकास कार्य कराया है. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर और भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह के खिलाफ गांव के युवा हाथों में तख्ती लिए विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया.इसे भी पढ़ें-लखनऊ: हल्की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर भरा लबालब पानी


ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क पर जलभराव से रास्ता बंद हो जाता है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद और राज्यमंत्री पर भेदभाव का आरोप भी लगाया है. क्षेत्रीय युवाओं का कहना है आगरा में 2022 के चुनाव में इसका सरकार को खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा वहीं उनका कहना है कि अगर जल्द इस गांव की सड़क पर विकास कार्य शुरू नहीं हुआ तो तहसील का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details