आगरा: जिले के विधानसभा एत्मादपुर के कस्बा बरहन में इन दिनों पानी की किल्लत दिन प्रतिदिन ही बढ़ती जा रही है. लगभग 80 प्रतिशत घरों में समर सेबिल खराब हो गया है. जिसके कारण पेयजल संकट गहरा गया है. कस्बा वासियों को 500 मीटर की दूरी से पानी लाना पड़ता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आगरा: पानी संकट से जनता परेशान, टैंकर सप्लाई की मांग - water crisis in agra etmadpur assembly
आगरा जिले के एत्मादपुर विधानसभा में कस्बा बरहन में पानी का संकट गहरा गया है. इन दिनों कस्बे में 80 प्रतिशत घरों में समर सेबिल खराब हो गया है. हालांकि वर्तमान विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने जल्द टंकियों को शुरू कराने की बात कही है. वहीं लोगों का कहना है कि टंकी बनने तक टैंकर से पानी सप्लाई किया जाए.
विधानसभा एत्मादपुर के कस्बा बरहन में इन दिनों कई जगह पानी की किल्लत हो गई है. हालांकि बरहन में दो पानी की टंकी निर्माणाधीन है. वर्तमान विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने जल्द टंकियों को शुरू कराने की बात कही है. वहीं पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने 3 दिन पूर्व जिलाधिकारी आगरा पी. एन. सिंह को पत्र के माध्यम से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है.
वहीं शुक्रवार सुबह बरहन की जनता ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि टंकी की सप्लाई शुरू होने तक पानी के टैंकरों द्वारा पानी सप्लाई किया जाए जिससे घर में प्रयोग के लिए पानी मिल सके. इस समय बरहन कस्बे में कई जगह बोरिंग किए जा रहे हैं. समर सेबिल लगाने वाले ठेकेदार के मुताबिक कस्बा बरहन में 24 समरसेबल के ऑर्डर पेंडिग हैं. अगर समरसेबल बोरिंग की रफ्तार पर लगाम नहीं लगी तो हालात और खराब होंगे और बरहन में पेयजल संकट और बढ़ जाएगा.