आगरा:यमुनापार में आगरा-कानपुर हाई-वे के सौ फुटा चौराहे पर बन रहा फ्लाईओवर अब क्षेत्रीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल, पिछले दो सालों से अनवरत चल रहे सौ फुटा चौराहे पर लगने वाले भयंकर जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते यहां जाम की समस्या बनी रहती है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बताया था कि शाहदरा फ्लाईओवर के कानपुर-आगरा लेन को दस अक्टूबर को चालू करना था, लेकिन अभी उसे भी नहीं खोला गया है.
सड़क दुर्घटना से कई लोगों की जा चुकी जान
कार्ड प्रिंटिंग की दुकान चलाने वाले प्रदीप राजपूत का कहना है कि यहां जाम की स्तिथि रोज की हो गई है. इससे यहां कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और जिसकी वजह से कई राहगीरों की जान भी जा चुकी है.
शाहदरा से रामबाग जाने में लगता है एक घंटा