उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शाहदरा फ्लाईओवर लोगों के लिए बना मुसीबत, जानिये क्यों - शाहदरा फ्लाईओवर ताजा खबर

यूपी के आगरा यमुनापार में आगरा-कानपुर हाई-वे के सौ फुटा चौराहे पर बन रहा शाहदरा फ्लाईओवर यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. आएदिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

फ्लाईओवर बना लोगों के लिए मुसीबत
फ्लाईओवर बना लोगों के लिए मुसीबत

By

Published : Oct 22, 2020, 3:54 PM IST

आगरा:यमुनापार में आगरा-कानपुर हाई-वे के सौ फुटा चौराहे पर बन रहा फ्लाईओवर अब क्षेत्रीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल, पिछले दो सालों से अनवरत चल रहे सौ फुटा चौराहे पर लगने वाले भयंकर जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते यहां जाम की समस्या बनी रहती है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

फ्लाईओवर बना लोगों के लिए मुसीबत.
दस अक्टूबर तक शुरू होना था आगरा-कानपुर लेन

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बताया था कि शाहदरा फ्लाईओवर के कानपुर-आगरा लेन को दस अक्टूबर को चालू करना था, लेकिन अभी उसे भी नहीं खोला गया है.

सड़क दुर्घटना से कई लोगों की जा चुकी जान

कार्ड प्रिंटिंग की दुकान चलाने वाले प्रदीप राजपूत का कहना है कि यहां जाम की स्तिथि रोज की हो गई है. इससे यहां कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और जिसकी वजह से कई राहगीरों की जान भी जा चुकी है.

शाहदरा से रामबाग जाने में लगता है एक घंटा

ट्रांसपोर्ट चलाने वाले धीरज गोयल कहते हैं कि उन्हें यहां से अपने घर रामबाग जाने में करीब एक घंटे का समय लगता है, क्योंकि यहां रोजाना शाम को करीब डेढ़-दो किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है.

अधिकारी नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

एनएचएआई के अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. वे फ्लाईओवर शुरू करने का नियत समय भी नहीं बता पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details