आगरा: जिले के दयालबाग और आरके पुरम के निवासियों ने महापौर नवीन जैन के कैंप कार्यालय पर कॉलोनी में सड़क और पानी की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कैंप कार्यालय के सामने थाली और खाली बाल्टी बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं महापौर से मुलाकात ने होने पर, महापौर के प्रतिनिधि से उनकी तीखी बहस भी हुई. लोगों का विरोध बढ़ते देख मौके पर थाना कमला नगर की पुलिस भी पहुंच गई. करीब 2 से 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद महापौर के प्रतिनिधि राजीव दीक्षित द्वारा उनकी मांगें मानने और समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी वापस लौट गए.
15 साल से हैं परेशान
दयालबाग की रोशन बाग और आरके पुरम कॉलोनी के निवासी करीब 15 सालों से खस्ताहाल सड़क और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्होंने समस्या की जानकारी पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को कई बार दे दी है. लेकिन किसी ने भी अभी तक इस समस्या का निपटारा नहीं किया है.
सड़क और पानी की है समस्या
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां से निकलने वाला रास्ता करीब 25 कॉलोनियों के लिए मुख्य मार्ग है. जिस पर सुबह से लेकर रात के 1-2 बजे तक गाड़ियों का आवागमन होता रहता है. लेकिन सड़क खराब होने की वजह से तमाम लोग यहां गिरकर चोटिल होते हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि करीब 15 सालों से कॉलोनी के लोग खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. अभी तक यहां गंगाजल की पाइप लाइन तक नहीं पहुंची है.