उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने थाली और बाल्टी बजाकर किया प्रदर्शन - आगरा खबर

आगरा के दयालबाग और आरके पुरम के निवासियों ने महापौर नवीन जैन के कैंप कार्यालय पर में सड़क और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने थाली और खाली बाल्टी बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने थाली और बाल्टी बजाकर किया प्रदर्शन
पानी की समस्या को लेकर लोगों ने थाली और बाल्टी बजाकर किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 18, 2021, 6:38 PM IST

आगरा: जिले के दयालबाग और आरके पुरम के निवासियों ने महापौर नवीन जैन के कैंप कार्यालय पर कॉलोनी में सड़क और पानी की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कैंप कार्यालय के सामने थाली और खाली बाल्टी बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं महापौर से मुलाकात ने होने पर, महापौर के प्रतिनिधि से उनकी तीखी बहस भी हुई. लोगों का विरोध बढ़ते देख मौके पर थाना कमला नगर की पुलिस भी पहुंच गई. करीब 2 से 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद महापौर के प्रतिनिधि राजीव दीक्षित द्वारा उनकी मांगें मानने और समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी वापस लौट गए.

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने थाली और बाल्टी बजाकर किया प्रदर्शन

15 साल से हैं परेशान
दयालबाग की रोशन बाग और आरके पुरम कॉलोनी के निवासी करीब 15 सालों से खस्ताहाल सड़क और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्होंने समस्या की जानकारी पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को कई बार दे दी है. लेकिन किसी ने भी अभी तक इस समस्या का निपटारा नहीं किया है.

सड़क और पानी की है समस्या
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां से निकलने वाला रास्ता करीब 25 कॉलोनियों के लिए मुख्य मार्ग है. जिस पर सुबह से लेकर रात के 1-2 बजे तक गाड़ियों का आवागमन होता रहता है. लेकिन सड़क खराब होने की वजह से तमाम लोग यहां गिरकर चोटिल होते हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि करीब 15 सालों से कॉलोनी के लोग खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. अभी तक यहां गंगाजल की पाइप लाइन तक नहीं पहुंची है.

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने थाली और बाल्टी बजाकर किया प्रदर्शन

महापौर ने नहीं की मुलाकात
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उन्हें महापौर के प्रतिनिधि ने महापौर से मिलने का समय दिया था. जिसके अनुसार वह लोग यहां पहुंचे हैं, लेकिन उन लोगों को महापौर से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें बताया गया है कि महापौर यहां पर मौजूद नहीं है.

इसे भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी खड़े करने वालों की खैर नहीं

विधायक देख चुके हैं समस्या
स्थानीय संजीव ओझा ने बताया कि कॉलोनी में सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है. कुछ दिन पहले कॉलोनी से क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल निकल कर जा रहे थे, तब उन्हें भी इस समस्या का एहसास हुआ. हम लोग महापौर से मिलने के लिए करीब आठ 10 महीने में कई बार आ चुके हैं. लेकिन एक भी बार हमारी मुलाकात नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details