आगरा: जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए होली खेल रहे हैं. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें-ब्रज में जारी है होली का हुड़दंग, रंगों में सराबोर हैं श्रद्धालु
होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
फतेहाबाद क्षेत्र के सभी गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात हैं. क्षेत्र के सभी लोग होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने 36 से अधिक सुरक्षा पॉइंट बनाएं हैं. साथ ही थाना फतेहाबाद, थाना निबोहरा, थाना डोकी क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पॉइंट बनाए गए हैं. पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री शिव कुमार राठौर, भाजपा नेता कोषाध्यक्ष अवनीश गुप्ता, समाज सेवी शिशुपाल सिंह धाकरे ने क्षेत्रीय लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं.
एसपी पूर्वी आगरा अशोक वेंकट के. ने बताया कि होली का त्योहार भाई चारे के साथ मनाएं. इसके साथ ही सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.