आगरा:जिले में आगरा-जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत खलोआ (ब्लॉक बिचपुरी) का मुख्य मार्ग इस समय दलदल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि ये समस्या पिछले एक साल से है. इस संबंध में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. वहीं ग्राम प्रधान ने बताया है कि शेष कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है, प्रस्ताव पास होते ही कार्य कराए जाएंगे.
मुख्या मार्ग पर दिख रहा सिर्फ दलदल. गांव की बुजुर्ग महिला केला देवी ने बताया कि इस जलभराव के कारण वे बाहर निकल भी नहीं पाती हैं. सड़क पर जलभराव और गंदगी की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं.
लोगों के घरों में घुस रहा पानी. ग्रामीण चंद्रपाल ने बताया कि यह गांव का मुख्य रास्ता है. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ग्रामीण मुरारीलाल का कहना है कि सड़क खराब होने की वजह से उनके घर के सामने पानी भरा रहता है. पानी के सड़ने पर बदबू आती है तो घर में रहना मुश्किल हो जाता. इस संबंध में कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ग्रामीणों को निकलने में हो रही परेशानी. ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि गांव में उन्होंने काफी विकास कार्य कराए हैं. शेष कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. प्रस्ताव पास होते ही अन्य कार्य कराए जाएंगे.