आगराः ताजनगरी अभी भी गर्मी से दहक रही है. इस समय झमाझम बारिश की जगह सुबह 8 बजे के बाद से ही सूरज के तेवर दिखाने लगते हैं. जिसकी वजह से हर दिन पारा 40 पार कर जा रहा है. गर्मी और उमस मनुष्य के साथ पशु-पक्षी का भी हाल बेहाल हैं. बुधवार को आगरा एक बार फिर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. गुरुवार को भी आगरा में उमस और गर्मी के सितम से जनता परेशान रही.
मानसून के समय भी आगरा समेत पांच शहरों की जनता जुलाई में लू के थपेड़े झेलने को मजबूर है. जिले में सुबह 8 बजे से शाम करीब चार बजे तक तापमान टॉप पर रहता है. गर्मी की वजह से घर से बाहर काम पर निकलना भी दूभर हो रहा है. दिनभर तेज धूप और उमस के चलते लोग पसीना-पसीना हो रहते हैं. जिसकी वजह से हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है. सरकारी और निजी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज पहुंच रहे हैं.
जून-2021 में 16 दिन आगरा का तापमान रहा टॉप पर
इन दिनों में धान की रोपाई का काम चल रहा है, लेकिन भीषण गर्मी और बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी धान की पौध खराब होने के साथ ही रोगग्रस्त होने का डर किसानों का सता रहा है. यही समस्या सब्जियों करने वाले किसानों के सामने आ रही है. बता दें कि जून-2021 में आगरा का तापमान भी 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास ही रहा. प्रदेश के सबसे गरम शहर की बात करें तो जून में आगरा 16 दिन टॉप पर रहा. वैसे आगरा प्रदेश के गरम शहर की सूची में टॉप थ्री में ही शामिल रहा.
गर्मी ने किया हाल बेहाल
गुरुग्राम से परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आई पर्यटक रीना का कहना है कि ताजमहल बहुत खूबसूरत है. लेकिन, यहां की गर्मी ने बहुत परेशान किया है. बच्चे गर्मी के चलते हाल बेहाल हो गए. वहीं, पर्यटक नंदिनी का कहना है कि गर्मी ने तो मार ही डाला. पानी की बोतल नहीं होती तो बहुत परेशानी होती.
धूप में जल रही स्किन
कोलकाता से दोस्तों संग ताजमहल का दीदार करने आई पर्यटक मधुरिता बैनर्जी का कहना है कि गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन हो रहा है. बहुत प्यास लग रही है. बहुत तेज धूप है, जिससे स्किन जल रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर ह्यूमिडिटी लेवल कम हो रहा है. ताजमहल में जरूर एसी जैसी ठंडक मिली लेकिन उसके बाद गर्मी परेशान कर रही है.
इसे भी पढ़ें-अनलॉक हुआ ताजमहल : पहले दिन 1900 से ज्यादा पर्यटकों ने किये ताज के दीदार