आगरा: जिले में शिल्पग्राम रोड पर बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने गुरुवार दोपहर बालू खनन ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया. जिस पर चालक ट्रैक्टर भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बेकाबू ट्रैक्टर पलट गया. जिसके नीचे चालक दब गया. पुलिस टीम ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ तोरा पुलिस चौकी पर पहुंच गई. चालक पवन की मौत की खबर मिलते ही गुस्साई भीड़ ने अस्पताल और चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दबोच लिया और पुलिस की पिटाई कर दी. भीड़ ने तोरा चौकी में लूटपाट और तोड़फोड़ करने के बाद चौकी में आग लगा दी. पुलिस की पिटाई और चौकी में आग लगाने की खबर मिलते ही आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मगर, यमुना से अवैध खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.
बता दें कि करबना, ताजगंज निवासी 22 वर्षीय पवन यादव ट्रैक्टर-ट्राली पर यमुना से बालू खनन करके आ रहा था. मृतक के परिजनों और भीड़ ने पवन का शव रख कर जाम लगा दिया. भीड़ का आरोप है कि, पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से खनन हो रहा है.
आगरा में युवक की मौत से नाराज लोगों ने पुलिस चौकी में लगाई आग - उत्तर प्रदेश समाचार
15:44 December 31
भीड़ का आरोप है कि बालू का खनन पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है.
13:53 December 31
ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद भड़के लोग
आगरा: जिले में पुलिस की गाड़ी देखकर भाग रहा ट्रैक्टर सवार टैंकर से टकरा गया. टकराने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिससे ट्रैक्टर चालक युवक की मौत हो गई. इस दौरान मौके पर लोगों ने पुलिसकर्मी को जमकर पीट दिया और मृतक के परिजनों ने भी बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को पीट दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ताजगंज थाना क्षेत्र के तोरा चौकी को आग के हवाले कर दिया.