उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंदन से आगरा लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव, ताजनगरी में संक्रमितों की संख्या हुई दस - कोरोना पॉजिटिव केस

आगरा में दो दिन के अंदर लगातार दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को हॉस्पिटल संचालक का अमेरिका से लौटा बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला था. अब ऑटो मोबाइल कारोबारी की बेटी कोरोना पॉजिटिव आने से आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दस हो गई है.

patients of covid-19 reached to 10 in agra
लंदन से आगरा लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Mar 27, 2020, 11:25 PM IST

आगराः ताजनगरी में शुक्रवार की शाम लंदन से आई युवती के कोरोना पॉजिटिव आने से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दहाई में पहुंच गया. युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवती के परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए हैं. वहीं गुरुवार को भेजे गए 58 सैंपल में से 54 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तीन की जांच रिपोर्ट होल्ड पर रखी गई है.

लंदन से आगरा लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव.
यूके से लौटी थी युवती
कोरोना संक्रमण के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तीसरे दिन आगरा में शुक्रवार शाम फिर एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. खंदारी क्षेत्र निवासी ऑटाेमोबाइल कारोबारी की बेटी यूनाइटेड किंगडम (यूके) में पढ़ाई करती है. वह 17 मार्च को लंदन से आगरा आई थी. बुखार की शिकायत होने पर परिजन उसकी जांच कराने के लिए जिला अस्‍पताल पहुंचे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र का करेगी सर्वे
जिला अस्पताल में युवती का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया. शुक्रवार शाम ऑटो मोबाइल कारोबारी की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ऑटोमोबाइल कारोबारी के घर पहुंच गई. परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई. घर को सैनिटाइज किया गया है. क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम अब सर्वे करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details