आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर इलाज कराने गए व्यक्ति की गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्वास्थ विभाग टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया है.
कोतवाली बाह क्षेत्र के कस्बा जरार में एक झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसने मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चू लाल पिछले सप्ताह से सामान्य बीमारी से ग्रसित थे. मंगलवार की शाम को परिजनों के साथ वह अपना इलाज कराने के लिए कस्बा जरार में केनरा बैंक के सामने झोलाछाप के क्लीनिक पर गए थे, जहां गलत इंजेक्शन और दवा के कारण बच्चू लाल की हालत बिगड़ गई. वहीं डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया.
झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, मरीज की मौत - Patient died due to wrong injectio
आगरा में एक झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसने गलत इंजेक्शन लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस एवं स्वास्थ विभाग टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया है.
गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत
परिजन तत्काल बच्चू लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चू लाल को कई इंजेक्शन लगाए. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा जरार पहुंचकर झोलाछाप के क्लीनिक को सीज कर दिया है.
Last Updated : Mar 23, 2021, 10:14 PM IST