आगराः थाना न्यू आगरा के खंदारी स्थित मऊ रोड के पास मंदिर में रहने वाले साधु की कुल्हाड़ी से हत्या मामले का मात्र 6 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बाबा गलत काम करने की कोशिश कर रहा था. इसलिए नशे की हालत में कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था, जिससे बाबा की मौत हो गई थी.
शाम को बाबा के साथ पी थी शराब
आरोपी जीतू ने बताया कि बाबा शिवगिरी के साथ उसका उठना बैठना था. मंगलवार को शाम को सभी ने शराब पी थी. जब वह सो रहा था तो बाबा ने उसके साथ गलत हरकत करने कोशिश की. बाबा ने उसके कपड़े उतार दिए थे. इसके बाद गुस्से में आकर बाबा पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मंदिर परिसर के पास पड़ा था शव
बता दें कि पुराना मऊ के पथवारी मंदिर के पास शिवगिरी नाम के साधु की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. बुधवार की सुबह क्षेत्रीय गांव के लोग जब पथवारी मंदिर पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर परिसर के पास साधु का शव देख लोगों में हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए थे. शव मिलने के बाद सिर्फ 6 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपी जीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.