उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलत हरकत करने पर युवक ने कुल्हाड़ी से की थी साधु की हत्या - पथवारी मंदिर के साधु की हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कुल्हाड़ी से साधु की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गलत हरकत करने पर आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी से बाबा पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

आगरा में साधु की निर्मम हत्या का खुलासा.
आगरा में साधु की निर्मम हत्या का खुलासा.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 6:08 PM IST

आगराः थाना न्यू आगरा के खंदारी स्थित मऊ रोड के पास मंदिर में रहने वाले साधु की कुल्हाड़ी से हत्या मामले का मात्र 6 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बाबा गलत काम करने की कोशिश कर रहा था. इसलिए नशे की हालत में कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था, जिससे बाबा की मौत हो गई थी.

आगरा में साधु की निर्मम हत्या का खुलासा.

शाम को बाबा के साथ पी थी शराब
आरोपी जीतू ने बताया कि बाबा शिवगिरी के साथ उसका उठना बैठना था. मंगलवार को शाम को सभी ने शराब पी थी. जब वह सो रहा था तो बाबा ने उसके साथ गलत हरकत करने कोशिश की. बाबा ने उसके कपड़े उतार दिए थे. इसके बाद गुस्से में आकर बाबा पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मंदिर परिसर के पास पड़ा था शव
बता दें कि पुराना मऊ के पथवारी मंदिर के पास शिवगिरी नाम के साधु की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. बुधवार की सुबह क्षेत्रीय गांव के लोग जब पथवारी मंदिर पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर परिसर के पास साधु का शव देख लोगों में हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए थे. शव मिलने के बाद सिर्फ 6 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपी जीतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

आगरा में साधु की निर्मम हत्या.

30 साल से मंदिर को दे रहे थे सेवा
क्षेत्रीय लोगों ने बताया की साधु शिवगिरी पिछले 30 साल से मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे. 30 साल पहले शिवगिरी साधु फतेहपुर सीकरी से आगरा आए थे.

यह भी पढ़ेंः-हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

अराजक तत्वों का अड्डा
यमुना किनारे स्थित पथवारी मंदिर एकदम सुनसान जगह पर पड़ता है. मंदिर के पास अराजक तत्वों ने अड्डा बना रखा है. मंदिर परिसर के पास शराबी जुआरी लोग बैठे रहते थे. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि साधु शिवगिरी भी शराब और गांजा पीते थे. रात के वक्त शराब पीने के बाद आपस में साधु-साधु का झगड़ा हुआ था.

Last Updated : Mar 17, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details