उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pathan Controversy : पठान के रिलीज से एक दिन पहले लगे पोस्टर, लिखा- नहीं चलने देंगे फिल्म - कानपुर में पठान फिल्म का विराेध

आगरा में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विराेध शुरू हाे गया है. मंगलवार तड़के ही शहर में कई जगहाें पर बहिष्कार के पाेस्टर लगा दिए गए.

आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने पठान फिल्म का विराेध जताया.
आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने पठान फिल्म का विराेध जताया.

By

Published : Jan 24, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 5:48 PM IST

आगरा : जिले में शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan film Pathan) का विराेध जारी है. यह फिल्म 25 जनवरी काे रिलीज हाेनी है. इससे एक दिन पहले मंगलवार काे अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म के बहिष्कार के पाेस्टर लगा दिए गए. सिनेमाघराें में फिल्म काे न चलने देने की चेतावनी दी गई है. वहीं दूसरी ओर कानपुर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काला कपड़ा बांधकर विराेध जताया.

दिसंबर 2022 से ही सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म पठान (Pathan) का विरोध चल रहा है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी को लेकर बवाल मच गया था. प्रदेशभर में जगह-जगह साधु-संतों ने आपत्ति जताई थी. कई जगहाें पर फिल्म के पाेस्टर जला दिए गए थे. आगरा में भी हिंदूवादी संगठनाें ने फिल्म के विराेध में आवाज बुलंद की थी.

अब फिल्म रिलीज से एक दिन पहले फिर से विराेध हाेना शुरू हाे गया है. मंगलवार तड़के अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताजनगरी में फिल्म पठान के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए. इस पर लिखा है कि टुकड़े टुकड़े गैंग के अभिनेता और अभिनेत्री की फिल्म पठान किसी भी टॉकिज और मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित नहीं होने देंगे.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाई जाए. हम सिनेमाघरों में पठान मूवी नहीं लगने देंगे. अभिनेता शाहरुख खान पहले भी देश की संस्कृति को नीचा दिखाने का काम करते आए हैं. इस फिल्म में भी सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान किया गया है. महासभा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि शहर में फिल्म के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए गए हैं. किसी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में इसे प्रदर्शित नहीं होने देंगे.

कानपुर में भी विराेध, सिनेमाघरों में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता

कानपुर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर पठान फिल्म का विरोध किया. कार्यकर्ता शहर के सिनेमाघरों में पहुंचे. यहां मालिकों से फिल्म न दिखाने की मांग की। सिनेमाघर के मैनेजरों को ज्ञापन भी सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की काेशिश की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिल्म के कई सीन आपत्तिजनक हैं. कार्यकर्ताओं ने किदवई नगर थाना क्षेत्र के दीप पीवीआर सिनेमा में पहुंच कर विराेध जताया. बजरंग दल के प्रांत अखाड़ा प्रमुख नवीन सिंह ने कहा कि फिल्म दिखाने वाले सिनेमा हॉल का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :समिट से पहले वीवीआईपी रूटों पर वॉल पेंटिंग को लेकर हुआ विवाद, जानें क्यों

Last Updated : Jan 24, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details