उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा कमिश्नर के पिता के बाद मां की भी कोरोना से मौत - coronavirus update

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के पिता की मौत के बाद सोमवार की सुबह उनकी मां की भी कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना से अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है.

कमिश्नर के माता-पिता की मौत
कमिश्नर के माता-पिता की मौत

By

Published : Aug 24, 2020, 12:13 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना का कोहराम रुक नहीं रहा है. आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के कोरोना पॉजिटिव पिता की मौत के 20 घंटे बाद सोमवार सुबह उनकी मां ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उनकी हालत स्थिर थी. अब जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 107 हो गया है. वहीं आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2519 है. जबकि 282 लोग अभी भी एक्टिव हैं.

बता दें कि, आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के 74 वर्षीय पिता आरसी मीणा और माता विजयलक्ष्मी बीते 4 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उनकी बहन भी कोरोना संक्रमित मिलीं. पिता आरसी मीणा और मां विजयलक्ष्मी को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की तबीयत बिगड़ती चली गई. कमिश्नर के पिता आरसी मीणा की रविवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. उनका रविवार को अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया गया.

इसके बाद आगरा कमिश्नर को सोमवार सुबह फिर दुख भरी खबर सुनने को मिली. जब कोरोना संक्रमित कमिश्नर की मां विजयलक्ष्मी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. कई दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. कमिश्नर की मां विजयलक्ष्मी का अंतिम संस्कार भी ताजगंज के विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा. वहीं, आगरा कमिश्नर अनिल कुमार और उनकी पत्नी और बच्चे भी एक होटल में क्वारंटाइन हैं.

आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के कमिश्नरी कार्यालय और आवास पर परिजनों के अलावा, एक फॉलोअर, होमगार्ड, मुख्य प्रशासक सहित करीब 10 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. 24 घंटे में मां और पिता का साया आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के सिर से उठ गया. आगरा मंडल सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कमिश्नर की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि आगरा में रविवार देर शाम तक 38 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अभी 282 कोरोना संक्रमित हो का उपचार चल रहा है, जबकि 155 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details