उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिभावकों के लिए वरदान है पापा बुक बैंक - पापा संस्था

पापा बुक बैंक मुफ्त में बच्चों को किताबें मुहैय्या करा रही है. पापा बुक बैंक की इस पहल से अभिभावकों के चेहरे पर खुशी है. पहले भी पापा संस्था ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का साथ दिया था.

पापा बुक बैंक
पापा बुक बैंक

By

Published : Apr 12, 2021, 6:43 PM IST

आगरा: कोरोना संक्रमण के इस दौर में बच्चों और अभिभावकों के लिए पापा बुक बैंक किसी वरदान से कम नहीं है. जहां बच्चों को जरूरी किताबें मुफ्त में मुहैय्या कराई जा रही हैं. दरअसल, आगरा के अभिभावकों को राहत देने के लिए पापा संस्था की ओर से पापा बुक बैंक की पहल शुरू की गई है. इस बुक बैंक में अभिभावक अपने बच्चों की पुरानी किताब जमाकर नए सत्र की किताबें प्राप्त कर सकते हैं.

पापा बुक बैंक
पापा बुक बैंक से खिले अभिभावकों के चेहरे

पापा संस्था द्वारा शुरू की गई पापा बुक बैंक की इस पहल को लेकर ताजनगरी आगरा के अभिभावक काफी खुश हैं. अभिभावक कहते हैं कि कोरोना महामारी ने उनकी कमर तोड़ दी है, ऊपर से बच्चों की पढ़ाई का बोझ आग में घी डालने का काम कर रहा है. ऐसे में पापा बुक बैंक ने उनकी परेशानियों का हल ढूंढ निकाला है. इसकी वजह से किताबों की खरीद को लेकर हर वर्ष उन पर पड़ने वाले बोझ से उन्हें बड़ी राहत मिली है.

पढ़ें:सांख्यिकी मंत्रालय जुटाएगा आंकड़े, आगरा में आयोजित की गई कार्यशाला

पापा संस्था ने पहले भी दिया था अभिभावकों का साथ

आगरा शहर के बड़े स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा संस्था ने पहले भी अभिभावकों का साथ दिया था. स्कूलों की अवैध फीस वसूली के खिलाफ पीआईएल भी दर्ज करवाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details