आगरा: कोरोना संक्रमण के इस दौर में बच्चों और अभिभावकों के लिए पापा बुक बैंक किसी वरदान से कम नहीं है. जहां बच्चों को जरूरी किताबें मुफ्त में मुहैय्या कराई जा रही हैं. दरअसल, आगरा के अभिभावकों को राहत देने के लिए पापा संस्था की ओर से पापा बुक बैंक की पहल शुरू की गई है. इस बुक बैंक में अभिभावक अपने बच्चों की पुरानी किताब जमाकर नए सत्र की किताबें प्राप्त कर सकते हैं.
पापा संस्था द्वारा शुरू की गई पापा बुक बैंक की इस पहल को लेकर ताजनगरी आगरा के अभिभावक काफी खुश हैं. अभिभावक कहते हैं कि कोरोना महामारी ने उनकी कमर तोड़ दी है, ऊपर से बच्चों की पढ़ाई का बोझ आग में घी डालने का काम कर रहा है. ऐसे में पापा बुक बैंक ने उनकी परेशानियों का हल ढूंढ निकाला है. इसकी वजह से किताबों की खरीद को लेकर हर वर्ष उन पर पड़ने वाले बोझ से उन्हें बड़ी राहत मिली है.