आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार को स्क्रीनिंग में पंजाब मेल के पेंट्री कार का एक कर्मचारी और एक दारोगा कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं. पेंट्री कार के कर्मचारी के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष टीम बुला कर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. कर्मचारी ने चिकित्सकों को बताया कि रविवार देर रात उसे उल्टी हुई थी और जुकाम व खांसी भी है.
आगरा: पंजाब मेल के पेंट्री कार का कर्मचारी और एक दारोगा पाए गए कोरोना संदिग्ध - आगरा की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल के पेंट्री कार का एक कर्मचारी और एक दारोगा कोरोना संदिग्ध पाया गया है. दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग पेंट्री कार में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जानकारी कर उनकी स्क्रीनिंग करने की तैयारी कर रहा है.
रेलवे प्रशासन के अनुसार सोमवार को स्क्रीनिंग को दौरान कुल 10 यात्री कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध पाए गए हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान इन सभी यात्रियों को तेज बुखार पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि सभी संदिग्धों को जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया.
थर्मल स्क्रीनिंग करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ट्रेन की पेंट्री कार में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जानकारी कर उनकी स्क्रीनिंग करने की तैयारी कर रहा है.