आगरा:सोशल मीडिया से बिछड़ रही कांग्रेस अब रणनीति बनाकर मैदान में उतर रही है. यूपी में कांग्रेस की सोशल मीडिया उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक सोमवार को आगरा पहुंचीं. किदवई पार्क स्थिति एक होटल में पंखुड़ी पाठक पार्टी के पदाधिकारियों से मिलीं. उन्होंने कांग्रेसियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के सोशल मीडिया से फैलाए जा रहे झूठ का जबाव देने के लिए कांग्रेस तैयार है. ईटीवी भारत से पंखुड़ी पाठक ने एक्सक्लुसिव बातचीत की. पंखुड़ी पाठक ने कहा कि भाजपा कई सालों से सोशल मीडिया पर झूठ का प्रचार कर रही है. बसपा और सपा हमेशा ईडी और सीबीआई के दबाव में रहती है. लेकिन कांग्रेस आज युवाओं के साथ है. किसानों के साथ है. कांग्रेस रोजगार की बात करती है.
कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक सोशल मीडिया पर सक्रिय होती कांग्रेस यूपी कांग्रेस पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अपना खोया जनाधार बढ़ाने के प्रयास में लगी है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस अब जोर दे रही है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पदाधिकारियों का भी फोकस सोशल मीडिया पर.है. कांग्रेस ने भाजपा और अन्य पार्टियों के भ्रामक प्रचार प्रसार का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी की है. इसी के तहत कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक लगातार प्रदेश के तमाम जिलों में सोशल मीडिया से कांग्रेसियों को जोड़ने और सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों के एक्टिव रहने के टिप्स बता रही हैं.
सोशल मीडिया पर भाजपा ने किया झूठ का दुष्प्रचार
कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक का कहना है कि, पिछले लंबे समय से भाजपा ने सोशल मीडिया पर झूठ का खूब दुष्प्रचार किया. लेकिन, अब कांग्रेस सोशल मीडिया पर मजबूत हो गई है. हम लगातार सोशल मीडिया पर भाजपा के दुष्प्रचार का भंडाफोड़ भी कर रहे हैं. भाजपा का जो झूठ और नफरत फैलाने का प्रोपेगेंडा है. उसे सबके सामने लाने का काम कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम कर रही है. प्रियंका गांधी जी के उत्तर प्रदेश में आने के बाद से लगातार कांग्रेस हर मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठा रही है. चाहे वह युवाओं से जुड़ा मुद्दा हो. रोजगार का मुद्दा हो. महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा हो. कानून व्यवस्था का मुद्दा हो. अपराध का मुद्दा हो. सोशल मीडिया पर कांग्रेस हर मुद्दे को प्रमुखता से रख रही है.
आगरा में प्रत्याशी ही नहीं उतार सकी कांग्रेस
कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी काफी लंबे दिनों के बाद पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को उतार रही है. लोगों को उम्मीद नहीं थी कि, कांग्रेस पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को उतारेगी. लेकिन, हम सब अपने प्रयास में लगे हुए हैं. अब लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. जैसे जैसे इसका प्रचार-प्रसार होगा. वैसे वैसे ही पार्टी को अच्छा रिस्पांस आएगा. पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे भी. लेकिन, कांग्रेस लगातार मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक आवाज उठा रही है. किसानों का मुद्दा हो या बेरोजगारी का मुद्दा है यह सभी मुद्दे ग्रामीण क्षेत्र के हैं. इन मुद्दों का कांग्रेस को बहुत फायदा मिलेगा.
कांग्रेस में मिस काल से जुड़ रहे लोग
कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक का कहना है कि, प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश है. वहीं जनता में भी उत्साह और जोश है. मैं जिस जिस जिले में जा रही हूं वहां लोगों का पहला सवाल यही होता है कि हम प्रियंका गांधी से जुड़ना चाहते हैं. हम कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं. हमें सही रास्ता दिखाइए. इसको लेकर ही हमने सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए यह मिस कॉल नंबर निकाला है. इस नंबर से कोई भी व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ सकता है. हमारे इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग प्रियंका गांधी और कांग्रेस से जुड़ सकेंगे.
विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा
कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक का कहना है कि यूपी प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बहुत बड़ा मुद्दा कानून व्यवस्था का है. हम देख रहे हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी देशभर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लेकिन उनके जिले गोरखपुर में ही 5 दिन में 5 हत्याएं हुई हैं. महिला अपराध लगातार बढ़ रहा है. बच्चे भी अपराध का शिकार हो रहे हैं. बेटियों का अपहरण हो रहा है. कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा सवाल कानून व्यवस्था और बढ़ता हुआ अपराध है. युवाओं को रोजगार का मुद्दा भी बड़ा है, जिस पर कांग्रेस अभी से काम कर रही है.
सीबीआई, ईडी और भाजपा के दबाव में सपा और बसपा
कांग्रेस की सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक का कहना है कि जहां तक सपा और बसपा की बात है तो दोनों पार्टियां सीबीआई और ईडी के दबाव में चलती हैं. इसी वजह से कई मुद्दों को सपा और बसपा उठाते तक नहीं हैं. वे अपने नेताओं की आवाज भी नहीं उठाते हैं. आप देख सकते हैं कि प्रदेश में किस तरह सपा के कद्दावर नेता आजम खां को बीजेपी सरकार परेशान कर रही है. लेकिन एक साल तक सपा चुप बैठी रही. इससे दिखता है कि, सपा बसपा पर किस तरह से दबाव सीबीआई, ईडी और भाजपा का रहता है. देश में सिर्फ कांग्रेसी ऐसी पार्टी है. जो संघ की विचारधारा से और भाजपा के नेताओं की विचारधारा से लड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है. कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना पक्ष और भाजपा के झूठ को बेनकाब करने के लिए कांग्रेसियों को तैयार कर रही है. कांग्रेस की ओर से इसको लेकर पूरे प्रदेश में एक अभियान शुरू किया गया है, जिससे कांग्रेसियों को कैसे सोशल मीडिया पर भाजपा के झूठ का जवाब देना है. यह सब समझाया जा रहा है.