आगरा: जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित केशव कुंज एनक्लेव में बीती रात स्कूटर सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. पूरी वारदात कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें स्कूटर सवार बदमाश कॉलोनी में बेखौफ हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. कॉलोनी निवासियों का कहना है कि कल देर रात घर के बाहर जोरदार आवाज सुनाई दी थी. लेकिन रात होने के कारण किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन आज सुबह कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो उसमें स्कूटर सवार दो युवक नजर आए.
स्कूटर पर पीछे सवार युवक ने अपने हथियार से फायरिंग किए. जिसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों युवक दोबारा लौट कर आए. जिन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. खैर, दोनों स्कूटर सवार बदमाश कौन थे. फिलहाल तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों स्कूटर सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दहशत फैलाना था मकसद या हत्या का प्लान
जगदीशपुरा के केशव एन्क्लेव में बीती रात हुई इस हवाई फायरिंग से लोग दहशत में है. हवाई फायरिंग करने वाले बदमाश कॉलोनी में किस उद्देश्य से आये थे. यह गंभीर विषय है. क्या कॉलोनी में किसी की हत्या करने का बदमाशों का मकसद था या फिर दहशत फैलाने के लिए कॉलोनी में हवाई फायरिंग की गई. इस सवाल का जवाब अब तक पुलिस के पास नहीं है.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप