उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा की पॉश कॉलोनी में रंगदारों की दहशत, हवाई फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी में कैद

आगरा की एक पॉश कॉलोनी में बीती रात स्कूटर सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. पूरी घटना कॉलोनी के एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी में जमकर हवाई फायर किए.

agra latest news  etv bharat up news  आगरा में बदमाशों का आतंक  आगरा की पॉश कॉलोनी  रंगदारों की दहशत  फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी में कैद  Panic of Rangdars in agra  posh colony of Agra  video of aerial firing captured  जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा  बदमाशों की तलाश  हत्या का प्लान  हवाई फायरिंग से लोग दहशत  थाना जगदीशपुरा प्रभारी प्रिवेंद्र सिंह  विधानसभा चुनाव  agra crime news
agra latest news etv bharat up news आगरा में बदमाशों का आतंक आगरा की पॉश कॉलोनी रंगदारों की दहशत फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी में कैद Panic of Rangdars in agra posh colony of Agra video of aerial firing captured जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा बदमाशों की तलाश हत्या का प्लान हवाई फायरिंग से लोग दहशत थाना जगदीशपुरा प्रभारी प्रिवेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव agra crime news

By

Published : Jan 30, 2022, 2:06 PM IST

आगरा: जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित केशव कुंज एनक्लेव में बीती रात स्कूटर सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. पूरी वारदात कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें स्कूटर सवार बदमाश कॉलोनी में बेखौफ हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. कॉलोनी निवासियों का कहना है कि कल देर रात घर के बाहर जोरदार आवाज सुनाई दी थी. लेकिन रात होने के कारण किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन आज सुबह कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो उसमें स्कूटर सवार दो युवक नजर आए.

स्कूटर पर पीछे सवार युवक ने अपने हथियार से फायरिंग किए. जिसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों युवक दोबारा लौट कर आए. जिन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. खैर, दोनों स्कूटर सवार बदमाश कौन थे. फिलहाल तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों स्कूटर सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

रंगदारों की दहशत

दहशत फैलाना था मकसद या हत्या का प्लान

जगदीशपुरा के केशव एन्क्लेव में बीती रात हुई इस हवाई फायरिंग से लोग दहशत में है. हवाई फायरिंग करने वाले बदमाश कॉलोनी में किस उद्देश्य से आये थे. यह गंभीर विषय है. क्या कॉलोनी में किसी की हत्या करने का बदमाशों का मकसद था या फिर दहशत फैलाने के लिए कॉलोनी में हवाई फायरिंग की गई. इस सवाल का जवाब अब तक पुलिस के पास नहीं है.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

चुनाव में कहां से आए हथियार

इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. जहां एक तरफ जिले की पुलिस ने विधानसभा चुनावों को लेकर लाइसेंसधारियों के हथियार जमा कराए हैं. ऐसे में जगदीशपुरा के केशव कुंज में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों ने असलाह लहरा कर पुलिस को खुली चुनौती दी है.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में थाना जगदीशपुरा प्रभारी प्रिवेंद्र सिंह का कहना है।कि सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जिससे फरार आरोपियों का सुराग मिल सके. वहीं, कॉलोनी निवासियों से बात की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details