यूपी के आध्यात्मिक नक्शे पर होगा पंडित श्रीराम शर्मा की जन्मभूमि आंवलखेड़ा - श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि आंवलखेड़ा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आध्यात्मिक पर्यटन के लिए फंड देने की घोषणा की थी. सरकार की इस नीति के कारण आगरा के आंवलखेड़ा में भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं. आंवलखेड़ा (Aanwalkheda Agra) गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मस्थली (Pandit Shriram Sharma birth place) है, इस कारण यहां गायत्री परिवार से जुड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
आगरा :योगी सरकार ने यूपी में नई पर्यटन नीति लागू की है. जिसमें रामायण सर्किट, श्रीकृष्ण सर्किट, महाभारत सर्किट और आध्यात्मिक पर्यटन पर जोर दिया गया है. आगरा में भी आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. भले ही योगी सरकार ने आध्यत्मिक सर्किट में तीर्थराज बटेश्वर धाम और शौरीपुर शामिल किए हैं. आगरा का आंवलखेड़ा गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म और कर्मस्थली है. योगी सरकार ने आध्यात्मिक केंद्र आंवलखेड़ा के विकास का भी खाका तैयार किया है. आंवलखेड़ा में विकास कार्य के लिए करीब दो करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.
गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की आंवलखेड़ा जन्मस्थली (Pandit Shriram Sharma birth place) है. यह उनकी कर्मभूमि भी रही है. पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि आंवलखेड़ा को भव्य दिव्य आध्यात्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां हर साल बड़ी संख्या में एनआरआई और विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं और रात्रि में विश्राम भी करते हैं. श्रीराम शर्मा आचार्य से जुड़े होने के कारण एत्मादपुर विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने आंवलखेड़ा को विकसित करने का प्रयास किया. अब योगी सरकार ने मंदिर प्रबंधन की अनुमति से एक भव्य गेस्ट हाउस बनाने और अन्य विकास कार्य के लिए 1.97 करोड़ की बजट जारी किया है. इसमें आंवलखेड़ा-चौकड़ा मार्ग पर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के नाम से मुख्यद्वार निर्माण किया जाएगा.