उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021 : आगरा में तैयारियां पूरी, 4432 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट - पंचायत चुनाव 2021

पंचायत चुनाव को लेकर आगरा में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 15 अप्रैल को 4432 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसको लेकर मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है.

यूपी पंचायत चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 14, 2021, 12:19 PM IST

आगरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 24 घंटे से कम समय बचा है. प्रथम चरण में 15 अप्रैल को 4432 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पैरामिलिट्री फोर्स मतदान केंद्रों की सुरक्षा संभालेगी. इसको लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग ओर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें:आगरा में कोरोना की स्थिति हुई भयावह, 24 घंटे में 197 नए मरीज मिले

4432 मतदान केंद्रों को 15 सेक्टरों में किया विभाजित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 4432 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनको 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इन केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ प्रांतीय सशस्त्र दल की टुकड़ी लगाई गई है. वहीं केंद्रों पर निगरानी के लिए पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ड्रोन की मदद से मतदान केंद्रों के आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी, जिससे मतदान केंद्र की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा.

अराजकतत्वों पर तत्काल होगी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस लगाई जाएगी. किसी भी मतदान केंद्र पर हमला या अराजकता करने वाले दोषियों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी, जिससे मतदाताओ में डर न रहे और लोग मतदान करने अधिक से अधिक संख्या में केंद्र पहुंचें.

पुलिस ने कर ली है तैयारी

मतदान को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जिससे चुनावों में किसी भी प्रकार की हिंसा की घटना को रोका जा सके. वहीं पुलिस अराजकतत्वों को लगतार पाबंद कर रही है. जिन पर पूर्व में चुनाव के बीच माहौल खराब करने का आरोप था उन्हें पाबंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details